Garlic and Honey: शहद और लहसुन का एक साथ मिश्रण कई परेशानियों को दूर कर सकता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-बायोटिक, एंटी-फंगल, एंटी-संक्रमण गुण पाया जाता है जो सर्दी-जुकाम, खांसी जैसी परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. इसके अलावा लहसुन में एलिसिन और फाइबर गुण मौजूद होता है जो आपके बढ़ते वजन को भी कंट्रोल कर सकता है. 


शहद में डूबा हुआ लहसुन खाने के फायदे


लहसुन में मौजूद गुण इम्यूनिटी पावर बूस्ट कर सकता है. इससे आप कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-


वजन करे कम


शहद में लहसुन को डुबोकर खाने से आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है. यह बढ़ते मोटापे को कंट्रोल कर सकता है. अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो शहद और लहसुन के मिश्रण का सेवन करें. 


सर्दी-जुकाम से राहत


सर्दी-जुकाम की परेशानी को कम करने के लिए शहद और लहसुन का सेवन करें. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गले की सूजन और खराश कम कर सकता है. इससे खराश और कफ की परेशानियां कम हो सकती हैं. 


हार्ट को रखे स्वस्थ


लहसुन और शहद का मिश्रण खाने से आप हार्ट हेल्थ को स्वस्थ रख सकते हैं. इसका सेवन दिल की धमनियों में जमा फैट बाहर निकल सकता  है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर सकते हैं. हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से आपकी हृदय स्वास्थ्य काफी अच्छा हो सकता है. 


पेट संबंधी विकारों को करे दूर


लहसुन और शहद का मिश्रण पेट संबंधी विकारों को दूर कर सकता है. इससे पाचन में गड़बड़ी की परेशानी दूर होती है. अगर आप पेट के संक्रमण से जूझ रहे हैं तो अपने आहार में लहसुन और शहद को शामिल करें. लहसुन और शहद का मिश्रण स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों को दूर कर सकता है. हालांकि, अगर आप इसका सेवन पहली बार कर रहे हैं तो एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें. 


यह भी पढ़ें: 


इन 7 चीजों को खाने से बढ़ जाता है बालों का झड़ना, नहीं बंद किया तो पछताएंगे


शादी के बाद क्यों बढ़ जाता है वजन, इन वजहों से मोटे हो जाते हैं नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन