पेट में गैस बनने से बीपी हो सकता है हाई? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के कारण अक्सर हाई बीपी की समस्या होती है. हाई बीपी एक दिन में शुरू नहीं होती है बल्कि यह कई खराब लाइफस्टाइल और खानपान का नतीजा होता है.
![पेट में गैस बनने से बीपी हो सकता है हाई? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट Gas in stomach Symptoms causes and treatments पेट में गैस बनने से बीपी हो सकता है हाई? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/6a2a62ac368b37e91a70f8ed93e203d71707380124099593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के कारण अक्सर हाई बीपी की समस्या होती है. हाई बीपी एक दिन में शुरू नहीं होती है बल्कि यह कई खराब लाइफस्टाइल और खानपान का नतीजा होता है. ब्लड प्रेशर हाई होने से चक्कर आना, शरीर में सुस्ती छाना, कमजोरी, धुंधला दिखाई देना, सीने में दर्द जैसी परेशानियां होती है. हाई बीपी को हाइपरटेंशन भी कहा जाता है. जब नसों में ब्लड का प्रेशर बढ़ता है तो गंभीर परेशानियां होती है. जिसके कारण गैस या गैस्ट्रिक प्रॉब्लम होती है. इन सब के कारण हाई बीपी की समस्या हो सकती है.
क्या पेट में गैस बनने से बीपी हाई हो जाता है?
बीपी दो तरह की होती एक में बीपी हाई तो एक में लॉ हो जाती है.हाई बीपी में ब्लड का प्रेशर बढ़ जाता है जिसके कारण हाइपरटेंशन की शिकायत हो जाती है. ब्लड प्रेशर बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. कई कारणों से हाई बीपी ट्रिगर हो सकती है. पेट में एसिड का बैलेंस बिगड़ने के कारण भी हो सकता है. ब्लड प्रेशर की वजह से पेट में गैस की दिक्कत हो सकती है.
कब माना जाता है हाई बीपी
ब्लड प्रेशर कम है या ज्यादा तो उसके सही माप से ही पता चलता है. ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए सिस्टोलिक और डायस्टोलिक आंकड़ों को देखा जाता है. ब्लड प्रेशर की सामान्य रीडिंग 120 mmHg और डायास्टोलिक - 80 mm Hg है.अगर यह रेंज सिस्टोलिक - 130 से 139 mm Hg के बीच और डायास्टोलिक - 80 से 90 mm Hg के बीच हो जाती है. तो इस हाई बीपी समझा जाता है.
हाई बीपी के 5 लक्षण
सिरदर्द
हाई बीपी होने पर सिर में तेज दर्द होता है. बीपी बढ़ने से जो प्रेशर बनता है, उससे सिर में झनझनाहट होने लगती है. खूब की रफ्तार तेज हो जाती है और दिल तेजी से काम करने लगता है. इस वजह से सिरदर्द की समस्या हो सकती है.
सांस फूलना
सीढ़ियां चढ़ते या चलते समय सांस फूले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जब दिल अच्छी तरह से काम नहीं करता है, तब यह समस्या होती है. ऐसे में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होती है और हर काम में मेहनत लगती है.
नाक से खून आना
नाक से खून आने को अनदेखा न करें. हाई बीपी की वजह से ऐसा हो सकता है. दरअसल, जब ब्लड प्रेशर हाई होता है, तब नाक की पतली-पतली झिल्लियों के फटने का खतरा रहता है. ऐसे में नाक से खून आने लगता है. तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
झटके आना
हाई बीपी की वजह से सीजर या झटके आ सकता है. स्ट्रॉक की वजह से भी ऐसा हो सकता है. ऐसी समस्याओं को इग्नोर करने से बचना चाहिए और डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
सीने में दर्द
सीने में दर्द की वजह हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी हो सकती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए. इस तरह के लक्षणों को इग्नोर करना जानलेवा हो सकता है. इसलिए समय रहते संभल जाना चाहिए.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)