How To Get Rid Of Dark Lips: सभी लोग चाहते हैं कि उसकी स्किन के साथ ही उनके होठ(Lips) भी सूंदरता की पहचान बनें. पर आपको पता है कि आपकी ही कुछ गलतियों के वजह से आपके होठ बेजान और काले पड़ जाते हैं. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि किन किन गलतियों के कारण आपके होंठ काले पड़ सकते हैं. और वहीं हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप इन काले होठों को एक बार फिर पिंक लिप्स में कनवर्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं होठ के रूखे और काले होने के कारण.
डेड स्किन जमा होने के कारण
अगर आप होठों का ख्याल नहीं रखेंगे तो धीरे धीरे इस पर डेड स्किन की लेयर बैठ जाती है. यही कारण है कि यह रूखे और काले नजर आने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप होठों की डेड स्किन को रोज साफ करें.
लिपस्टिक भी एक अहम कारण
जी हां, आपके रंग बिरंगे अलग अलग ब्रांड के लिपस्टिक भी आपके होठों को काला और रूखा बना सकते हैं. दरअसल इनमें मौजूद केमिकल होठों को काला बनाने के लिए काफी होता है. वहीं कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है. इसके कारण हाइपरपिगमेंटेशन पैदा होती है और होठ काले नजर आने लगते हैं.
स्मोकिंग है अहम कारण
होठों को काला करने कारण आपकी स्मोकिंग करने की आदत भी हो सकती है. जी हां, जरूरत से ज्यादा स्मोकिंग करने से होठों पर कालापन आ जाता है.
पानी की कमी
पानी की कमी के कारण भी होठों के रंग में बदलाव आ जाता है. इसलिए खूब पानी पीएं.
कैसे इनसे पाएं निजात
रोज होठों पर मॉइश्चराइजर लगाएं
शरीर को हाइड्रेट रखें
होंठों को चबाने से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें- Kitchen Hacks: लंबे समय तक स्टोर करें सिरके वाले प्याज, जानें इसकी ढाबा स्टाइल वाली रेसिपी
Men Quality: लड़कों की इन अच्छी आदतों से लड़कियां हो जाती हैं इंप्रेस