Wisdom Tooth: अक्ल दाढ़ का दर्द नहीं होता है सहन, इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
अक्ल दाढ़ से होने वाला दर्द असहनीय होता है. इस दर्द को दवा से भी ठीक किया है जा सकते हैं लेकिन इससे छुटकारा पाने में घरेलू नुस्खे बहुत ही कारगर साबित होते हैं.
अक्ल दाल या विजड टूथ का जब भी जिक्र चलता है तो इससे होने वाले दर्द को याद कर सभी घबरा जाते हैं. अक्ल दाढ़ से होने वाला दर्द असहनीय होता है और इसके वजह से बहुत तकलीफ होती है. इस दर्द को दवा से भी ठीक किया है जा सकते हैं लेकिन इससे छुटकारा पाने में घरेलू नुस्खे बहुत ही कारगर साबित होते हैं.
सबसे पहले यह जानते हैं कि अक्ल दाढ़ क्या होती है. अक्ल दाढ़ मुंह के ठीक पीछे के हिस्से में मोलर का तीसरा सेट होता है. 17 से 25 वर्ष की उम्र के बीच ये दांत आते हैं. अक्ल सबसे अंत में आते हैं और अन्य दांतों को धक्का देते हैं. इस वजह से मसूड़ों पर भी दबाव पड़ता है जिससे मसूड़ों में सूजन, दांतों में दर्द और बेचैनी महसूस होती है. कभी कभी ऐसा भी होता है कि अक्ल दाढ़ की वजह से दूसरे दांतों में भी दर्द शुरू हो जाता है या सिस्ट बन जाता है.
मसूड़ों में सूजन के कारण प्रभावित हिस्से में खून निकलता है और सिरदर्द की समस्या भी शुरू हो जाती है.
दर्द को ठीक करने के घरेलू उपाय दांत के दर्द में नमक के पानी का कुल्ला करना सबसे ज्यादा आजमाया जाने वाला नुस्खा है. गुनगुने पानी में सोडियम क्लोराइड मिलाकर मसूड़ों को धोएं. ऐसा करने से हानिकारक बैक्टीरिया मर जाते हैं और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं और दर्द से राहत मिलती है.
पिपरमिंट पिपरमिंट भी इस दर्द से राहत दिलाता है. दरअसल इसके पत्ते में एसेंशियल ऑयल मौजूद होता है. यह दर्द और सूजन को दूर करने में मदद करता है। पिपरमिंट के अर्क में कॉटन का टुकड़ा डुबोएं और मसूड़ों पर लगाएं। इससे पहले दांतों पर थोड़ा तेल रगड़ें।
लौंग का तेल दांत में दर्द होने पर लौंग का तेल भी बहुत प्रभावी साबित होता है. अक्ल दाढ़ के दर्द को दूर करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल करें. आप लौंग की छह कलियों को पानी में उबालकर मसूड़ों पर मसाज भी कर सकते हैं इससे दर्द से राहत मिलेगी।
एलोवेरा अक्ल दाढ़ के आसपास के हिस्सों में दर्द और सूजन को दूर करने में एलोवेरा भी प्रभावी है। मुंह के पीछे एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है. यह उस हिस्से को ठंडा रखता है और दर्द को कम करता है।
टी ट्री ऑयल टी ट्री ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर मसूड़ों पर लगाने से बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और दर्द कम हो जाता है। टी ट्री ऑयल से कुल्ला करना भी फायदेमंद होता है.
यह भी पढ़ें:
Typhoid, Symptoms, Treatment: जानिए बैक्टीरिया जनित बीमारी से बचने के उपाय, लक्षण और कारण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )