नई दिल्लीः गिलोय ऐसी हर्ब है जो कई गंभीर बीमारियों को आसानी से ठीक कर देती है लेकिन क्या आप जानते हैं खूबसूरती बरकरार रखने के लिए भी गिलोय का इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां, आज आचार्य बालकृष्ण इसी गिलोय के फायदे बताने जा रहे हैं.
गिलोय को एक अमृत समान माना जाता है. गिलोय की खास बात ये है कि ये औषधि कभी सूखती नहीं है. ये कभी ना खत्म होने वाला पौधा है. अगर गिलोय की छोटी सी डंडी मिट्टी में कहीं डाल दी जाए तो ये अपने आप पौधे का रूप ले लेता है.
पीलिया के मरीजों के लिए गिलोय बहुत लाभकारी है. जिन लोगों को पीलिया की शिकायत है और ठीक नहीं हो पा रहा है तो पुननर्वा मूल और गिलोय का ताजा डंठल कूटकर रस निकाल लें. इसे कुछ दिन तक पीने से पीलिया का पुराना रोग गायब हो जाएगा. इतना ही नहीं, इससे आगे भी पीलिया होने की संभावना खत्मय हो जाती है.
लीवर से संबंधित किसी भी तरह के विकार में गिलोय बहुत लाभकारी है.
नोट: आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
पीलिया के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है गिलोय का रस!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
05 Jul 2017 08:47 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -