एक्सप्लोरर
Advertisement
वायु प्रदूषण से लड़ने में अदरक, तुलसी की चाय मददगार
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ को डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परामर्श जारी किए.
नई दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ को डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परामर्श जारी किए. डॉक्टर्स ने अपनी सलाह में लोगों से बाहरी गतिविधियों जैसे जॉगिंग व साइकिलिंग से बचने की हिदायत दी है. साथ ही विटामिन सी, मैग्नीशियम, अदरक और तुलसी की चाय का सेवन करने की सलाह दी है.
- प्रदूषण से फेफड़े और दिल के स्थायी रोग हो सकते हैं और इससे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
- धुंध ने दिल्ली और एनसीआर को बीते दो दिनों से अपनी चपेट में लिया हुआ है, धुंध की चादर से एलर्जी की समस्या गंभीर हुई है और इससे फेफड़े की रोग प्रतिरोधकता घटी है.
- वायु प्रदूषण के उच्च स्तर की वजह से गर्भवती महिलाओं में समय से पहले प्रसव हो सकते हैं.
- वायु प्रदूषण के दूसरे हानिकारक प्रभावों में सभी आयु वर्ग में फेफड़े की क्रियाविधि में कमी आना, सांस संबंधी और ह्दय के मरीजों में दिक्कत बढ़ सकती है. इसके साथ ही लोगों में खांसी और सांस की समस्याएं सामने आ सकती हैं.
- बाहरी शारीरिक गतिविधियों जैसे साइकिलिंग, जॉगिंग और अन्य बाहरी व्यायाम से बचना चाहिए.
- वायु को साफ करने वाले पौधे जैसे एलोवेरा, इवी और स्पाइडर प्लांट को घरों व दफ्तरों में रखना चाहिए.
- इसके साथ ही विटामिन सी, मैग्नीशियम, ओमेगा वसा अम्ल का इस्तेमाल संक्रमण व एलर्जी से बचने के लिए करना चाहिए. इसमें अदरक और तुलसी की चाय पर्याप्त मात्रा में लेना फायदेमंद होगा.
- वायु प्रदूषण बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन गया है और यह स्ट्रोक, दिल संबंधी रोग, फेफड़े का कैंसर व सांस संबंधी रोग पैदा कर सकता है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया की 92 फीसदी आबादी डब्ल्यूएचओ के मानकों के नीचे वाली हवा की गुणवत्ता में सांस ले रही है.
- करीब 88 फीसदी समय से पहले मौतें कम व मध्यम आय वाले देशों में हो रही हैं, जहां वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर से ऊपर है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion