Wet Bathing Suit Side Effects: गर्मियों का दिन काफी हलकान करने वाला होता है. चिलचिलाती धूप, पसीना, उमस के कारण मुंह से बस एक ही आवाज निकलती है हाय कितनी गर्मी है.. यह साल का वो आलसी वक्त होता है जब ऐसा मन करता है कि पूरे दिन स्विमसूट में रहे और दिन भर पानी के किनारे आराम करें. लेकिन हर वक्त गीले स्विम सूट में घूमना-फिरना इतना ग्लैमर्स नहीं है. इससे आपको कई बार नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं लंबे वक्त तक गीले स्विम सूट पहनने के नुकसान क्या है.


गीले स्विमसूट पहनने के नुकसान


आपको बता दें कि बहुत लंबे वक्त तक गीले स्विमसूट में रहने से यीस्ट इंफेक्शन से लेकर यूटीआई तक की समस्याएं हो सकती है.माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट क्लीनिकल प्रोफेसर एलिसा दवेक ने जानकारी देते हुए बताया है कि यीस्ट और बैक्टीरिया वास्तव में नम, अंधेरी जगह पर पनपते हैं. जैसे गीले स्विमसूट या गीले वर्कआउट वाले कपड़े लंबे समय तक आप पहन कर रखती हैं तो आपको इंफेक्शन हो सकता है.प्रोफेसर डवेक के मुताबिक अगर आप गीले स्विमसूट पहनती है तो आपको संक्रमण होने की संभावना नहीं हो फिर भी एक जोखिम बना हुआ रहता है जो आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाली महिलाएं जैसे जिन्हें डायबिटीज है या फिर जो कुछ दवाएं लेती हैं उनके लंबे समय तक गीले सूट पहनने से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है.


हो सकती है ये समस्या


पानी में होने पर स्विमसूट समुद्र या पूल में मौजूद रसायनों और बैक्टीरिया को अवशोषित कर लेती है. लेकिन एक बार जब आप पानी से बाहर निकलते हैं, तो रासायन आपके निजी अंग केसाथ  सूट के अंदर समा जाते हैं. इससे वजाइना में स्वस्थ बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ सकता है.


वहीं मूत्रमार्ग में हानिकारक बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं. जिससे यूटीआई सहित कई बीमारियां हो सकती हैं.यूटीआई के लक्षणों में पेशाब करने की तीव्र और लगातार इच्छा, पेशाब करते समय जलन, पेल्विक दर्द और बादलयुक्त पेशाब शामिल हैं.


इंफेक्शन के कारण वजाइनल डिसचार्ज,दुर्गंध, खुजली, सूजन या खराश बैक्टीरियल वेजिनाइटिस का संकेत हो सकता है.


ऐसे करें बचाव


अगर आप इनमें से कोई भी लक्षणों का अनुभव कर रही है तो उचित दवा के लिए डॉक्टर से जरूर मिले. यूटीआई का एहसास होने पर आप खुद से भी इलाज शुरू कर दें. दिन भर में बहुत सारे तरल पदार्थ पिएं. क्रैनबेरी जूस का सेवन करें. इसके अलावा डॉक्टर द्वारा बताए गए over-the-counter दवाओं का उपयोग करें.


यह भी पढ़ें