White Tea: इस चाय को पीने से बढ़ता है चेहरे का निखार, दूर रहती है ऐक्ने की समस्या
White Tea For Skin Care: ग्लोइंग स्किन के लिए डायट में हेल्दी चीजों को शामिल किया जाए तो कॉस्मेटिक्स की बहुत जरूरत नहीं रह जाती है क्योंकि स्किन नैचुरली ग्लो (Glowing Skin) करने लगती है.
Skin Glow: स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए और इसे लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए हम सभी कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स (Skin care products) और कॉस्मेटिक्स का उपयोग करते हैं. ऐसा करने के बाद भी अक्सर हमें वो ग्लो त्वचा (Skin glow) में नजर नहीं आता, जिसकी चाहत हम रखते हैं. फिर हम खोजना शुरू करते हैं कि आखिर सेलेब्स की स्किन इतनी ग्लोइंग कैसे बनी रहती है (Celebs skin care tips)? ये क्या लगाते हैं? और फिर हम विज्ञापनों से प्रेरित होकर उनके सजेस्ट किए हुए प्रॉडक्ट्स की तरफ आकर्षित होते हैं... आपको बता दें कि सुंदर त्वचा (Beautiful skin) के लिए आपको ऐसा कुछ भी करने की आश्यकता नहीं है.
ग्लोइंग स्किन की चाहत बिना केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स के उपयोग के भी पूरी हो सकती है. साथ ही आपको त्वचा की देखभाल के लिए कई घरेलू नुस्खे अपनाने की भी आवश्यकता नहीं होगी. आप बस अपनी डायट और रुटीन पर फोकस करना शुरू करें, फिर देखिए आपकी स्किन कैसे ग्लो करती है. डायट में ही एक ऐसी चाय भी आपको शामिल करनी चाहिए तो जो आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी और खूबसूरत बनाती है. इसका उपयोग त्वचा की यूथफुलनेस को कई साल के लिए बढ़ा देता है. आज यहां इसी चाय के बारे में जानते हैं...
ग्लो बढ़ाने वाली चाय कौन-सी है?
वाइट-टी यानी सफेद चाय. ये चाय की एक ऐसी क्वलिटी है, जो सबसे अधिक फाइन और गुणों से भरपूर होती है. यह चाय त्वचा के लिए किसी हेल्थ टॉनिक की तरह काम करती है क्योंकि इसमें बहुत अच्छी मात्रा में ऐंटिऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो आपकी त्वचा पर फाइन लाइन्स, क्रोज फीट और लाफ लाइन जैसी उम्र बढ़ाने वाली रेखाओं को उभरने नहीं देते हैं.
स्किन पर कैसे काम करती है वाइट-टी?
- अब सवाल यह उठता है कि आखिर वाइट-टी स्किन पर काम कैसे करती है. तो आपको बता दें ऐंटिऑक्सिडेंट्स त्वचा में अंरूनी सूजन को नहीं आने देते. यह सूजन शरीर में पैदा होने वाले मुक्त कणों और भोजन पाचन के दौरान होने वाली अन्य रासायनिक क्रियाओं के कारण आती है. इससे त्वचा अंदर से सूज जाती है तो ऊपर से अनफिनिश्ड दिखने लगती है. लेकिन ऐंटिऑक्सिडेंट्स इस डैमेज को कंट्रोल भी करते हैं और स्किन की रिपेयरिंग स्पीड भी बढ़ाते हैं. इससे त्वचा सपल और क्लीन दिखती है.
- वाइट-टी में मौजूद ऐंटिऑक्सीडेंट्स ही त्वचा की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं और इससे त्वचा पर दाने, पिंपल, बाहरी गंदगी, बैक्टीरिया, फंगस इत्यादि का असर नहीं हो पाता है.
- अब सवाल यह उठता है कि स्किन को सपल बनाने तक की बात तो ठीक है लेकिन वाइट-टी स्किन का ग्लो कैसे बढ़ाती है? तो आपको बता दें कि इस चाय को पीने से मेटाबॉलिज़म फास्ट होता है. इससे आपके शरीर के अंदर मौजदू ज्यादातर टॉक्सिन्स फ्लश हो जाते हैं, जिससे स्किन पर ताजगी बढ़ती है और आप ग्लो करते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इन कारणों से फैलता है एक्जिमा, देखें त्वचा संबंधी बीमारी की मुख्य वजह
यह भी पढ़ें: सदियों से हेल्दी रहने के लिए उपयोग होती है जामुन की लकड़ी, हैरान करता है ये सीक्रेट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )