Sachin Tendulkar Weakness: कितनी भी डाइट क्यों न कर लें सचिन लेकिन मुंबई की इस फेमस चीज़ के सामने हो जाते हैं क्लीन बोल्ड
क्रिकेट ऑफ गॉड फिटनेस फ्रीक हैं. 50 के उम्र में भी उनकी फिटनेस देखने लायक है, वो डायटिंग करके खुद को फिट रखते हैं लेकिन आज भी वडा पाव सचिन तेंदुलकर की कमजोरी है.
Sachin Tendulkar Weakness: क्रिकेट की जगत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसा कोई नहीं है. जब वो क्रिकेट के मैदान में उतरे तो उनसे मजबूत और बेहतर कोई नहीं रहा, बड़े से बड़ा गेंदबाज भी उनके सामने घुटने टेक देता था. यही वजह है कि आज दुनिया उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से बुलाती है. गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भले ही हमेशा मैदान में और मैदान के बाहर हर चीजों का डेट का मुकाबला करते हो लेकिन एक ऐसी भी चीज है जिसके सामने आज भी उनकी चलती नहीं है,उस चीज के सामने आज भी सचिन तेंदुलकर कमजोर पड़ जाते हैं और वो है उनका पसंदीदा फूड वडा पाव.
मुंबई का मशहूर वडा पाव है सचिन की कमजोरी
सचिन तेंदुलकर आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं इस मौके पर हम जानेंगे बड़ा पाव को लेकर सचिन तेंदुलकर की दीवानगी का आलम क्या है. मुंबई का मशहूर खाना वडा पाव सचिन की सबसे बड़ी कमजोरी है. ये बात खुद सचिन के बचपन की दोस्त ने काफी पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में 7 अगस्त 2011 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन ने 1 मराठी टीवी चैनल को इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया था कि वडा पाव उनकी सबसे पसंदीदा चीज है. इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वडापाव के प्रति उनकी दीवानगी देखने को मिलती है.
इस जगह का वडा पाव खाना पसंद करते हैं सचिन
एक रिपोर्ट के मुताबिक जब सचिन ने अपना 28 वां शतक बनाया था तब एक पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली 28 वड़ापाव लेकर आए थे. वहीं वडा पाव खाने के लिए भी मुंबई में एक पसंदीदा जगह है. सचिन ने खुद इस बात की जानकारी दी थी .सचिन ने कहा था कि उनको और उनके बेटे अर्जुन को शिवाजी पार्क जिमखाना में वडा पाव खाना पसंद है. सचिन ने इतना बड़ा पाव खा लिया है कि वो स्वाद से ही पहचान जाते हैं कि यह शिवाजी पार्क का वडापाव है या नहीं है.
वही गौरव कपूर ने अपने शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में सचिन को कहीं और का वडा पाव ये कह कर खिलाया था कि ये वडापाव शिवाजी पार्क का है. लेकिन जैसे ही सचिन ने वडापाव का एक टुकड़ा मुंह में लिया, वो पहचान गए कि ये शिवाजी पार्क का नहीं है और उन्होंने गौरव कपूर से कहा था कि इस मामले में पागल किसी और को बनाना.
ये मछली खाना भी पसंद करते हैं सचिन
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर को बंगाली खाना भी बहुत पसंद है. सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों के व्यंजन का लुत्फ उठाया है, लेकिन बंगाली स्वाद की बात ही कुछ और है मास्टर ब्लास्टर सचिन को बंगाली शैली में पकाई गई झींगा मछली काफी पसंद है. पंजो वाली झींगा मछलियां बड़े समुंद्री क्रस्टेसियन परिवार से आती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )