chest waxing : शादी से पहले करवा रहे हैं चेस्ट वैक्सिंग, तो जान लें ये बातें, दर्द से रहेंगे कोसों दूर
इन दिनों लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी वैक्सिंग करवाते हैं. आज जानिए पुरुषों को वैक्सिंग करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. दर्द से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें
chest waxing: शरीर में प्राकृतिक रूप से अलग-अलग हिस्सों में बाल उगते हैं. बालों को दूर या साफ़ करने के कई तरीके हैं जिनमें से एक वैक्सिंग करवाना भी है. इन दिनों वैक्सिंग का ट्रेंड है. न केवल लड़कियां बल्कि पुरुष भी वैक्सिंग करवा रहे हैं. हालांकि ये गलत नहीं है लेकिन, पुरुषों के लिए वैक्सिंग ट्राई करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता. अगर आप भी वैक्सिंग करवाने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें.
पुरुषों को वैक्सिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. महिलाओं के तुलना में पुरुषों के शरीर की बनावट अलग होती है और उनके शरीर पर उगने वाले बाल भी मोटे व मजबूत होते हैं. आपने कई पुरुषों को ये कहते हुए सुना होगा कि उन्हें वैक्सिंग के बाद भयानक दर्द हुआ. इससे बचने के लिए आज कुछ टिप्स जानिए.
पैच टेस्ट
त्वचा क्योंकि नाजुक होती है इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर लें. पैच टेस्ट में शरीर के कुछ अंगों पर प्रोडक्ट को लगाकर देखा जाता है कि इसका हमारी त्वचा पर विपरीत असर तो नहीं हो रहा है. यदि रिएक्शन नहीं होता है तो आप क्रीम या प्रोडक्ट को बेझिझक यूज कर सकते हैं
त्वचा साफ कर लें
वैक्सिंग करवाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को साफ कर लें. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका नहाना है. इससे धूल मिट्टी निकल जाएगी और आपको वैक्सिंग में कोई तकलीफ नहीं होगी.
एंटीसेप्टिक जेल
वैक्सिंग करवाने से पहले अपनी त्वचा पर एंटीसेप्टिक जेल या पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे त्वचा पर रैशेज नहीं पड़ते. वैक्सिंग करवाने से पहले ये भी ध्यान रखें कि बालों की लंबाई ज्यादा बड़ी न हो. अगर बाल बड़े हैं तो उन्हें पहले काट ले और फिर वैक्सिंग करें.
सही तरीके से करें वैक्स
अगर आप घर पर वैक्सिंग करवा रहे हैं तो इसे सही तरीके से करें. बालों की ग्रोथ जिस दिशा में हो उसके विपरीत दिशा में वैक्स को लगाएं. स्ट्रिप को ठीक से दबाए और विपरीत दिशा में खींचे. इससे बाल भी जल्दी निकलेंगे और दर्द भी कम होगा.
आइस क्यूब
कई लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है जिसके चलते वैक्सिंग के बाद उनके शरीर पर रैशेज आना शुरू हो जाते हैं. वैक्सिंग करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें और आइस क्यूब से मसाज करें.
ढीले कपड़े
वैक्सिंग करवाने के बाद ढीले कपड़े पहने ताकि त्वचा पर रगड़ व खुजली ना हो. अगर आप टाइट कपड़े पहनते हैं तो इससे एलर्जी और रैशेज का खतरा बढ़ जाता है
यह भी पढ़ें:
Hair care: ठंडा या गर्म... बाल धोने के लिए कौन-सा पानी है बेहतर? ये रहा जवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )