खुशखबरी, ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े प्रोटीन की हुई पहचान, अब इलाज होगा आसान
वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है जिससे तेजी से दूसरे अंगों तक फैलने वाले ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े होने के ठोस प्रमाण मिलते हैं. इस प्रोटीन के जरिए भविष्य में इस घातक बीमारी के कारगर इलाज की संभावना बढ सकती है.
नई दिल्लीः वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है जिससे तेजी से दूसरे अंगों तक फैलने वाले ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े होने के ठोस प्रमाण मिलते हैं. इस प्रोटीन के जरिए भविष्य में इस घातक बीमारी के कारगर इलाज की संभावना बढ सकती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट- अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के असिस्टेंट प्रोफेसर वीबो ल्यू का कहना है कि जेडएमवाईएनडी 8 प्रोटीन के बढ़े हुए स्तर और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के जिंदा न बच पाने के बीच में संबंध है.
पहले हुए शोधों में देखा गया कि ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाएं ऑक्सीजन की कमी या हाइपोक्सिक वातावरण में ज्यादा आक्रामक हो जाती हैं.
क्या काम करता है एचआईएफ प्रोटीन- हाइपोक्सिया इंड्यूसिबल फैक्टर ( एचआईएफ ) नामक प्रोटीन समूह हाइपोक्सिया के प्रति दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है और उन मार्गों में फेरबदल करता है जो कैंसर की कोशिकाओं के फैलने और विकसित होने के लिए जिम्मेदार होता है.
क्या कहती है रिसर्च- ये नई रिसर्च बताती हैं कि जेडएमवाईएनडी 8 एक ऐसा नियंत्रक है जो ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाओं में एचआईएफ पर निर्भर सैकड़ों कैंसर कारकों को सक्रिय करता है.
यह रिसर्च ‘ क्लिनिकल इंवेस्टिगेशन ’ पत्रिका में प्रकाशित हुई थी.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )