नई दिल्ली: अगर आप जानना चाहते हैं कि आप डिप्रेशन में तो नहीं, तो गूगल इसमें आपकी मदद करेगी. जी हां गूगल ने लॉन्च किया है एक नया फीचर. जानिए, क्या है ये फीचर.
हाल ही में गूगल पर "डिप्रेशन" को सर्च करने से अब अमेरिका के लोग जान सकते हैं कि वे डिप्रेस्ड हैं या नहीं.
गूगल पर ऐसा फीचर आया है जिससे आप खुद का डिप्रेशन टेस्ट कर सकते हैं. जब कोई व्यक्ति "डिप्रेशन" शब्द को गूगल करेगा और जानना चाहेगा कि उसे डिप्रेशन तो नहीं? तब ये फीचर लोगों को PHQ-9 नाम की एक सवालों की सूची देगा जो कि क्लीनिकली रूप में मान्य होगी.
लोग रिजल्ट के ऊपर एक बॉक्स में डिप्रेशन, उसके लक्षण और ट्रीटमेंट के बारे में भी पढ़ सकते हैं. ये सेल्फ-असेसमेंट टेस्ट प्राइवेट रहेगा और पेशंट्स को मेडिकल हेल्प प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
इस नए फीचर का मतलब ये नहीं कि मेडिकल रिपोर्ट्स गलत है. गूगल की स्पोक्सपर्सन सुसान कैडरेचा ने 'द वर्ज' को बताया कि अगर कोई डिप्रेस्ड महसूस करता है तो ये फीचर आपको सही रास्ता दिखाएगा.
WHO के अनुसार दुनिया भर में 3 करोड़ से भी अधिक लोग डिप्रेशन के शिकार हैं.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
डिप्रेशन या मेंटेल स्ट्रेल में हैं तो बताएगा गूगल!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
25 Aug 2017 12:42 PM (IST)
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप डिप्रेशन में तो नहीं, तो गूगल इसमें आपकी मदद करेगी. जी हां गूगल ने लॉन्च किया है एक नया फीचर.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -