गोरखपुर: बाबा राघव दास मेडिकल कालेज से कल एक और बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा मेडिकल कालेज के इन्सेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती था.


अपर निदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के कार्यालय के अनुसार इन्सेफेलाइ​टिस वार्ड में कल एक बच्चे की मौत हुई है. इस वार्ड में भर्ती के लिए 15 ताजा मामले सामने आये हैं.


इन्सेफेलाइटिस से जुडी छह मौतें 12 से 14 अगस्त के बीच और 15 से 16 अगस्त के बीच पांच मौत होने की सूचना है.


उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व में कह चुके हैं कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सात अगस्त से 11 अगस्त के बीच 60 बच्चों की मौत विभिन्न बीमारियों से हुई है. वह यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई.


माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि लापरवाही के कारण जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए, स्वास्थ्य बजट बढ़ाया जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति सुधारी जाए. उन्होंने पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि दोषी अधिकारियों को उचित दंड दिया जाए.