क्या स्किन के लिए अच्छा है गोट मिल्क सोप? जानिए क्या हैं इसके फायदे और नुकसान
इन दिनों गोट मिल्क सोप का इस्तेमाल पड़े पैमाने पर किया जा रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सोप के इस्तेमाल से स्किन को कोई डैमेज नहीं होता है. हालांकि, इस सोप के इस्तेमाल से करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय लेना आवश्यक है.
![क्या स्किन के लिए अच्छा है गोट मिल्क सोप? जानिए क्या हैं इसके फायदे और नुकसान Got milk soap is considered very good for the skin know more about advantages क्या स्किन के लिए अच्छा है गोट मिल्क सोप? जानिए क्या हैं इसके फायदे और नुकसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11162326/goat-milk-soap.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों गोट मिल्क सोप का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. यह आम सोप से बेहतर माना जा रहा है. इस सोप को स्किन के लिए भी बेहतर माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह सोप नेचुरल तरीके से बनाया जाता है, जिससे स्किन से संबंधित बीमारियां होने का खतरा भी कम होता है.
इस सोप में किसी बाहरी कलर को मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही यह आसानी से बनाया भी जा सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजारों में बिकने वाले अधिकतर सोप (साबुन) आर्टिफिशियल तरीके से बनाए जाते हैं, जिससे स्किन डिजीज होने का खतरा काफी अधिक होता है. लेकिन गोट मिल्क सोप नेचुरल तरीके से बनाया जाता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
जानिए क्या हैं गोट मिल्क सोप के फायदे
इस सोप से स्किन में एलर्जी नहीं होती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. इसके अलावा, यह बाजारों में कम कीमत पर भी उपलब्ध होता है. अन्य सोप के मुकाबले इसमें केमिकल का मात्रा बहुत कम होता है, जिसकी वजह से इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की वजह से यह स्किन को प्रोटेस्ट करता है और स्किन को ड्राई नहीं रहने देता. साथ ही इसमें विटामिन बी की मात्रा अधिक होती है, जिससे स्किन को फायदा पहुंचता है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय लेना आवश्यक है.
इन बातों का रखें खास ख्याल
गोट मिल्क सोप हर किसी के स्किन पर सूट नहीं करता है. ऐसे में इस सोप के इस्तेमाल से पहले यह ध्यान रखना आवश्यक है कि स्किन पर इसका क्या असर पड़ता है. यदि आपके स्किन पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है तो कुछ समय के लिए इसका इस्तेमाल ना करें. इस बारे में एक्सपर्ट्स से बात कर आप दोबारा इस सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Health tips: क्या आपको खाली पेट दूध पीना चाहिए? जानिए विशेषज्ञों की राय
Health Tips: खूबसूरती पर न लगने दें ब्लैकहेड्स का धब्बा, अपनाएं ये उपाय
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)