नयी दिल्ली: आखिरकार टीबी से पीड़ित बच्चों को अब और कड़वी गोली नहीं खानी होगी. सरकार उसे स्ट्रॉबेरी और ऑरेंज के विशेष स्वाद वाली गोलियों से बदल रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसे पांच राज्यों में शुरू किया गया है और अगले महीने तक इसे 17 और राज्यों में शुरू किया जाएगा और साल के अंत तक ये ऑरेंज के स्वाद वाली गोलियां देश के हर बच्चे तक पहुंचेंगी.
इन टैबलेटों की खुराक बच्चों के वजन के अनुसार तय की जाएंगी.
फिलहाल, टीबी से पीड़ित बच्चों को कड़वे स्वाद वाली गोलियां एक दिन में चार बार दी जाती हैं, जो वास्तव में वयस्क मरीजों के लिए होती हैं.
इस कदम का उद्देश्य टीबी के उपचार में सुधार करना है.