Govinda Injured From Bullet: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर सुबह-सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल गोविंदा को गोली लगी है और यह गोली उनकी खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से लगी है. खबर के मुताबिक गोविंदा के पैर में गोली लगी है. यह हादसा होते ही उन्हें पास के निजी  अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल एक्टर सुबह बाहर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वो अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे. तभी गलती से बंदूक चल गई और गोली सीधा गोविंदा के घुटने पर जाकर लगी. गोविंदा को समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी स्थिति पहले से बेहतर है.


शरीर पर गोली लगने से क्या होता है


लेकिन अगर गोली किसी व्यक्ति को लग जाए और उसे समय पर इलाज ना मिले तो जान जा सकती है. किसी भी व्यक्ति का शरीर गोली लगने पर बुरी तरह घायल हो जाता है क्योंकि बेहद तेज गति और प्रेशर से शरीर को जख्मी कर डालती है. डॉक्टर कहते हैं कि गोली शरीर को कितनी बुरी तरह घायल करती है ये इस बात पर डिपेंड करता है कि गोली किस अंग पर लगी है. चलिए जानते हैं कि अगर शरीर के किसी अंग में गोली लग जाए तो क्या होता है.


यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस


गोली लगने मौत की संभावना कितनी 
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गोली लगने व्यक्ति की जान ज्यादा खून बहने और उसके बारूद से हुए इंफेक्शन से होती है. जब गोली शरीर को चीरकर शरीर में घुसती है तो वो शरीर को कई अंगों, कोशिकाओं,टिश्यूज और ब्लड वैसल्स को नुकसान पहुंचाती है. अगर ये नुकसान बड़ा हो तो व्यक्ति की मौत दस मिनट के भीतर हो सकती है.


किस अंग पर गोली लगने पर होता है ज्यादा खतरा
नॉन वाइटल अंग जैसे हाथ, पैर, जांघ आदि पर गोली लगने पर मौत की संभावना कम होती है. इस दौरान गोली ब्लड वैसल्स, मसल्स और टिश्यू को नुकसान पहुंचाती है जिसका इलाज संभव है. लेकिन दूसरी तरफ अगर गोली वाइटल ऑर्गन जैसे पेट में लगे तो इससे व्यक्ति की मौत हो सकती है. पेट में गोली लगने पर किडनी, लीवर, दिल तक जाने वाली ब्लड वैसल्स के डैमेज होने पर व्यक्ति की कुछ देर मे मौत हो सकती है. इसके साथ साथ अगर दिमाग यानी सिर में गोली लगे तो व्यक्ति कुछ ही सेकंड में मर सकता है.


यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक


दिल में गोली लगने से मिनटों में जा सकती है जान 


दिमाग के साथ साथ दिल में लगी गोली भी कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की जान ले सकती है. गोली जिस अंग पर लगी है, उसकी शरीर में अहमियत और गोली लगने के बाद ब्लड लॉस किसी भी व्यक्ति की मेडिकल सिचुएशन को तय करता है. गोली लगने के बाद उसके बारूद का जहर धीरे धीरे शरीर में फैलता है. गोली अगर किसी महत्वपूर्ण ऑर्गन में नहीं लगी है तो कुछ घंटों में इलाज मिलने पर व्यक्ति की जान बच सकती है. लेकिन अगर गोली लगने के बाद खून रोकना बंद ना हो तो नॉन वाइटल अंग में लगी गोली भी जानलेवा बन सकती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें:



शराब पीने वाले हो जाएं सावधान! इससे एक-दो नहीं 6 तरह के कैंसर का खतरा, जा सकती है जान