नई दिल्लीः ये तो सभी जानते हैं कि समुद्र का नमकीन पानी पीने लायक नहीं होता लेकिन शोधकर्ताओं ने एक ऐसा आसान रीका ढूंढ लिया है जिसके जरिए अब बड़े पैमाने पर खारे पानी को पीने योग्य बनाया जा सकेगा. इस रिसर्च के बारे में के कहा जा रहा है कि अगर सचमुच ऐसा हो गया तो पीने के मीठे और साफ पानी के लिए मोहताज लाखों लोगों को राहत मिल सकेगी.
कैसे होगा खारा पानी मीठा-
ब्रिटेन में शोधकर्ताओं की एक टीम ने गरीनिन ऑक्साइड एक ऐसी छलनी तैयार है जो समुद्र के खारे पानी से नमक अलग करके इसे पीने योग्य बना देगा. इस छलनी को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है लेकिन ऐसा करना थोड़ा मुश्किल काम भी है.
कैसी होती है ये छलनी-
गरीनिन ग्रेफाइट एक पतली पट्टी जैसा तत्व है और गरीनिन ऑक्साइड युक्त छलनी समुद्र के पानी से नमक अलग करने में बहुत प्रभावी है. पानी से नमक अलग करने के मौजूदा तरीकों की तुलना में नई तकनीक का उपयोग अधिक सुविधाजनक कहा जा रहा है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
यूनिवर्सिटी मैनचेस्टर के डॉ. राहुल नायर का कहना है कि गरीनिन ऑक्साइड से खारे पानी को पीने योग्य बनाना आसान है. अभी तक एकल परत वाले गरीफयन का उत्पादन करना बहुत महंगा पड़ता था लेकिन अब गरीफयन ऑक्साइड लैब प्रक्रिया प्रतिजारक के माध्यम से आसानी तैयार किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि 'हम इसे स्याही या अन्य घोल की तरह किसी छानने वाले मटीरियल पर लगा सकते हैं और फिर हम इसे किसी झिल्ली या पतले परत की तरह उपयोग कर सकते हैं.
अब समुद्र का पानी खारा पानी पीने योग्य मीठा बनाया जा सकेगा!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
06 Apr 2017 11:15 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -