एनिमल लवर्स के लिए उनके पेट्स फैमिली के एक मेंबर की तरह होते हैं. उनके साथ खाना, सोना, घूमना और खेलना उन्हें बहुत पसंद आता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि इन पेट्स की वजह से आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जो जानलेवा भी साबित हो सकती हैं? दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुजरात के विसनगर के रहने वाले एक 25 साल के शख्स के लिवर में कुत्ते की लार की वजह से एक खतरनाक ट्यूमर पैदा हो गया है. 
 
डॉक्टर्स के मुताबिक, गुजरात के विसनगर का रहने वाला यह शख्स पेट में तेज दर्द, उल्टी और मतली जैसी स्वास्थ्य शिकायतों के साथ अस्पताल आया था. जब जांच की गई तो लिवर में एक खतरनाक ट्यूमर के बारे में पता चला. शहर के नूतन जनरल हॉस्पिटल में शख्स का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि इस मामले ने इस बात की चिंता जाहिर की है कि क्या कुत्तों या फिर किसी और पालतू जानवरों की लार से इंसानों में इन्फेक्शन फैल सकता है या ट्यूमर हो सकता है?


शख्स के साथ बेड पर सोया करता था कुत्ता


डॉक्टरों ने कहा कि इस शख्स ने एक राह चलते कुत्ते को गोद लिया था. यह कुत्ता शख्स के साथ ही बेड पर सोया करता था. जब उसे पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई तो वो अस्पताल में जांच कराने के लिए आया. कई मेडिकल टेस्ट और सीटी स्कैन करने के बाद मालूम चला कि कुत्ते की लार के लार्वा की वजह से हाइडैटिड सिस्ट यानी लिवर में एक ट्यूमर हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि ये लार्वा शख्स के पेट से होकर सीधा लिवर तक जा पहुंचा, जिसकी वजह से लिवर में ट्यूमर हो गया.


ट्यूमर को हटाने के लिए की गई सर्जरी


हाइडैटिड सिस्ट को इचिनेकोकोसिस के नाम से भी जाना जाता है. यह एक परजीवी रोग है, जो टैपवार्म के इन्फेक्शन की वजह से होता है. इस इन्फेक्शन की वजह से सिस्ट आपके लीवर या फिर शरीर के अन्य अंगों में पैदा होने लगता है. डॉक्टर्स ने कहा कि कुत्ते और बाकी पालतू जानवर फुली वैक्सीनेटेड होने के बावजूद इन्फेक्शन फैला सकते हैं. हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के मुताबिक, लिवर से ट्यूमर को हटाने के लिए शख्स का ऑपरेशन किया गया. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: अगर नहीं सुधारी खानपान की ये आदतें, तो बढ़ता चला जाएगा वजन, सेहत पर भी पड़ेगा बुरा असर