गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर, रविवार को 11 तो इस साल अब तक 208 की मौत
अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरा सूबा बदहाल है. रविवार को ही स्वाइन फ्लू से एक दिन में 11 लोगों की मौत हो गई है. इस बीमारी ने इस साल अब तक 208 लोगों की जान ले ली है. अहमदाबाद शहर स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित है. प्रशासन भरपूर कोशिश कर रहा है लेकिन मरीज़ों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के स्वाइन फ्लू वॉर्ड में मरीज़ो की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि अब ज्यादातर मरीज़ों के रहने की जगह नहीं है. अकेले इस एक अस्पताल में इस समय 66 मरीज भर्ती हैं. सिविल अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू से बिमार लोगों की संख्या बढती जा रही है. अकेले अहमदाबाद मे क़रीब 500 लोग स्वाइन फ्लू से ग्रसित हैं, जिनमें 55 लोगों की मौत हो चुकी है.
सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं, पूरे राज्य में इस साल अब तक 1883 स्वाइन फ्लू के केस सामने आए हैं. जिनमें से 681 मरीज़ ठीक हो चुके हैं, जबकी 994 मरीज़ों का इलाज चल रहा है. जिन 208 लोगों की मौत हुई है उनमें 55 अहमदाबाद और 31 वडोदरा में हुई. अहमदाबाद और वडोदरा के बाद सूरत सबसे ज्यादा प्रभावित है. सौराष्ट्र और कच्छ में भी स्वाइन फ्लू के केस सामने आए हैं.
डॉक्टरों का मानना है कि आने वाले दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
हालात को काबू में लाने के लिए सरकार ने कोशिशें तेज करते हुए घर-घर जाकर बीमार मरीजों की सुध ले रही है. जांच की जा रही है कि कहीं किसी घर में सर्दी, खांसी और बुखार के नए मरीज तो नहीं हैं.
क्या है स्वाइन फ्लू- डॉक्टर्स का कहना है कि स्वाइन फ्लू फैलने वाली रेस्पिरेटरी डिजीज़ है जो वायरस के टाइप A स्ट्रेन से होता है. वायरस शरीर में दूषित सांस लेने से और गंदे हाथ, आंख, मुंह या नाक पर लगाने से हो सकता है. स्वाइन फ्लू के लक्षण- स्वाइन फ्लू के लक्षण वायरल फीवर जैसे ही होते है लेकिन इसका इफेक्ट बहुत ज्यादा होता है और मरीज को तेज बुखार, गला खराब, सुस्त जैसा लगता है. कुछ मरीजों को जी मिचलाना जैसे और डायरिया के लक्षण भी महसूस होते है और गंभीर मामलों में निमोनिया या ऑर्गन फेल्योर होने की आंशका हो सकती है. स्वाइन फ्लू से ऐसे बचें-- भीड़भाड़ वाली जगह में जाते वक्त सावधान रहें और हो सके तो मास्क पहनकर बाहर निकलें.
- जुकाम और गले में खराश होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें.
- साफ-सफाई रखें.
- कुछ भी खाने से पहले हैंडवॉश जरूर करें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )