नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों में स्वाइन फ्लू से चार और लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं. H1N1 वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते राज्य में अब तक 390 लोगों की मौत हो गयी है.
राज्य में अब तक 122 नये केस स्वाइन फ्लू के सामने आये है जिसमें अहमदाबाद के 59 मामले हैं. स्वाइन फ्लू का कहर इतना है कि जनवरी से 8 सितंम्बर तक 6125 केस सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
सरकार का कहना है कि 6000 से अधिक पार हो चुके स्वाइन फ्लू के मामलों में से तकरीबन 5184 लोग ठीक हो चुके हैं. अहमदाबाद में कुल 71 हेल्थ सेन्टर है.