बालों का झड़ना हर किसी को परेशान करता है लेकिन बाल अगर इतनी बुरी तरह झड़ रहे हों कि गंजापन दिखने लगे या गंजेपन के लक्षण दिखने लगें तो डरना स्वाभाविक है. क्योंकि हममें से कोई भी अपने बाल नहीं खोना चाहता है. हालांकि आपको यह देखना होगा कि आपके बाल तेजी से गिर क्यों रहे हैं, क्योंकि बालों के तेजी से झड़ने के बाद आने वाला गंजापन स्थाई भी हो सकता है और अस्थाई भी.
आमतौर पर तेजी से झड़ते बालों की वजह पोषण की कमी के अलावा टेलोजेन इफ्लूवियम डिसऑर्डर होता है. जो तनाव, शॉक या किसी ऐसी वजह से होता है, जिसमें शारीरिक और मानसिक बायॉलजिकल प्रॉसेस को झटका लगा हो. जैसा कि कोरोना संक्रमण को दौरान शरीर में होता रहा है, जब शरीर वायरस को पहचान नहीं पाता था और पूरा इम्यून सिस्टम एक अलग तरह के तनाव से गुजरता था. टेलोजेन इफ्लूवियम के दौरान बाल कई गुना तेजी से गिरते हैं और बहुत स्पीड के साथ गंजापन आता है. हालांकि यह गंजापन अस्थाई होता है. जैसे ही इस डिसऑर्डर का असर कम होता है, बालों की रीग्रोथ शुरू हो जाती है.
महिलाओं की आम समस्या
टेलोजेन इफ्लूवियम पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक होता है. ऐसा स्ट्रेसफुल लाइफ और ट्रॉमा इत्यादि के कारण होता है. इस डिसऑर्डर के कारण बाल सिर्फ तेजी से झड़ते ही नहीं बल्कि बहुत तेजी से पतले भी हो सकते हैं. बालों की मोटाई और घनेपन में इतनी कमी आ जाती है कि आप आसानी से नोटिस कर सकती हैं.
उपचार
टेलोजेन इफ्लूवियम के उपाचार के लिए सबसे पहले इस बात का पता लगाया जाता है कि आखिर इस डिसऑर्डर की वजह क्या है. एक बार कारण का पता चल जाने पर सबसे पहले इस कारण को दूर करने के लिए दवाएं दी जाती हैं और जरूरी होने पर डॉक्टर्स काउंसलिंग की सलाह भी देते हैं. इसके साथ ही डायट पर अधिक ध्यान देना होता है. प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर डायट लेने की सलाह दी जाती है. कुछ समय बाद फिर से आपके नए बाल उग आते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस स्क्रब, बदलते मौसम में भी बना रहेगा निखार
यह भी पढ़ें: हर घर में जरूर होनी चाहिए ये आयुर्वेदिक औषधियां, अंग्रेजी दवाओं का शानदार रिप्लेसमेंट