Hair Care Tips: बालों में लगातार कलर लगाने वाले हो जाएं सावधान! बढ़ता है कैंसर का खतरा
परमानेंट हेयर कलर आपको लंबे समय तक बार-बार बालों को कलर करने की झंझट से मुक्ति तो दिला देते हैं, मगर इनका अधिक प्रयोग आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है, तो आइए आज हम आपको हेयर डाई लगाने के नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Hair Care Tips: पुराने समय में सफेद बाल बुढ़ापे का संकेत माना जाता था, लेकिन आज के समय में इस बात को सही नहीं माना जा सकता है. आज के समय की जीवनशैली और खराब खानपान, धूल, मिट्टी, धूप और प्रदूषण के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. ऐसे में सफेद बालों को डाई लगाकर काला करना लोगों को बेहद आसान तरीका लगता है. कुछ हेयर कलर टेम्प्रेरी होती हैं जिनका प्रभाव कुछ वक्त तक ही रहता है, जबकि कुछ हेयर कलर परमानेंट होते हैं. भले ही ये परमानेंट कलर आपको लंबे समय तक बालों को कलर करने की झंझट से मुक्ति दिला देते हैं, मगर इनका लगातार या ज्यादा उपयोग करना आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है, तो आइए आज हम आपको हेयर डाई लगाने के नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
डाई का इस्तेमाल बढ़ता है कैंसर का खतरा हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार अगर आप परमानेंट हेयर डाई का उपयोग करते हैं, तो इससे आपको कई प्रकार के कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है, जैसे- ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, ओवरियन कैंसर आदि. ज्यादातर हेयर डाई महिलाएं ही लगाती हैं, जिससे इसके होने का खतरा भी इनको ही अधिक होता है.
36 सालों के शोध के बाद निकाला निष्कर्ष हेयर डाई का अपयोग ज्यादातर मध्यम उम्र वाले और बूढ़े लोग अधिक करते हैं, जिनमें आमतौर पर 40 से 80 साल के लोग शामिल होते हैं क्योंकि इस उम्र में कैंसर होने का खतरा अधिक होता है. ऐसे में अगर आप परमानेंट हेयर डाई का उपयोग करते है, तो ये आपके लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है. इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 1,17,200 महिलाओं को शामिल किया. इस शोध में महिलाओं पर 36 साल से ज्यादा समय तक नजर रखी गई, जिसके बाद ये निष्कर्ष सामने आया. इस रिसर्च की शुरुआत में इनमें से न तो किसी महिला को कैंसर था और न ही कैंसर होने का खतरा था. इसके बाद रिसर्च में पाया गया कि जिन महिलाओं द्वारा परमानेंट हेयर डाई का प्रयोग किया गया, उनमें से अधिकतर कैंसर का शिकार होना पड़ा.
Chanakya Niti: जीवन में सफलता हासिल करनी है तो चाणक्य की इन बातों को अच्छे ढंग से समझ लें
हेयर डाई का प्रयोग कौन से कैंसर का बढ़ता है खतरा? अध्ययन के मुताबिक अगर आप परमानेंट हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. तो इससे आपको ब्रेस्ट कैंसर, ओवरियन कैंसर और स्किन कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है. लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मात्रा में और कितनी बार इसका अपने बालों पर उपयोग करते हैं. वैज्ञानिकों की मानें, तो हेयर डाई का कलर जितना ज्यादा काला होता है, उसमें केमिकल्स का कंसंट्रेशन उतना ही अधिक पाया जाता है, इसलिए खतरा भी उतना ही अधिक हो जाता है.
हेयर डाई का इस्तेमाल करते वक्त इन बातो का रखें ध्यान -आप परमानेंट की जगह आप टेम्पोरेरी या होममेड हेयर डाई अपने बालों में लगाएं. -हेयर डाई को घोलने, लगाने और छुड़ाने से पहले अपने हाथों में पॉलीथीन वाले ग्लव्स अवश्य पहनें. -इसको लगाने के जितनी देर के निर्देश दिए गए हैं, उससे अधिक समय तक इसे लगाकर न छोड़ें. -दो अलग तरह के ब्रांड्स या दो अलग डाई को आपस में मिलाकर प्रयोग न करें क्योंकि ये खतरनाक साबित हो सकता है. -अगर हेयर डाई के इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा पर जलन, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोई परेशानी होती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें.
Navratri 2020: 17 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहा है नवरात्रि का पर्व, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )