Hair Mist For Hair: बदलते मौसम के कारण अक्सर हमारे बालों की साइन चली जाती है और हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. वहीं हम अपनी स्किन को लेकर तो बहुत सी टिप्स फॉलो करते हैं लेकिन बालों के समय ये ट्प्स फॉलो करना भूल जाते हैं. ऐसे में आप अपने घर पर ही अपने बालों को नारियल का तेल और गुलाब जल की मदद से सिल्की और शाइनी बना सकते हैं. तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे तैयार कर सकते हैं, चलिए जानते हैं.
कैसे बनाएं हेयर मिस्ट
हेयर मिस्ट बनाने की सामग्री-3 चम्मच नारियल का तेल, 1 कप गुलाब जल
हेयर मिस्ट बनाने कि विधि
हेयर मिस्ट बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप गुलाब जल में 3 चम्मच नारियल का तेले अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा कर लें. वहीं इसके बाद इसे एक स्प्रे बोटल में डालें और अपने बालों पर लगाएं.
हेयर मिस्ट का कैसे करें इस्तेमाल
रात में सोने से पहले इसे अपने बालों पर स्प्रे करें. वहीं इसका उपयोग बाल धोने के बाद भी किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने बालों को शैम्पू से धोएं और अपने गीले बालों पर इसका स्प्रे करें. आप हेयर मिस्ट का उपयोग बालों को धोने से पहले भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने रूखे बालों पर इसको अच्छे से स्प्रे करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप अपने बालों को शैम्पू से धो लें. ऐसा करने से आपके बालों की खोई हुई साइन वापस आ जाएंगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़े-
Hair Care Tips: हेयर फॉल को रोकने में मदद करेगा एलोवेरा, ऐसे करें इस्तेमाल
Hair Care Tips: बालों को बनाना है मजबूत, तो तेल लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान