Alopecia Areata : हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) एलोपेसिया (Alopecia) नाम की एक बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में गंजेपन (Hair Loss) की समस्या होने लगती है. दरअसल, इस बीमारी का खुलासा तब हुआ जब साल 2022 के ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2022) में हंगामा मच गया.


विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार मुक्का मार दिया था, क्योंकि क्रिस रॉक ने उनकी पत्नी के गंजेपन का मजाक बनाया था. इसी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने खुलासा किया कि उन्हें भी यही बीमारी है. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए समीरा ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और इमोशनल होकर इस बीमारी की जानकारी दी. आइए जानते हैं यह बीमारी क्या है, इसमें क्या-क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं...




समीरा रेड्डी को Alopecia Areata बीमारी




सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में समीरा रेड्डी ने लिखा- 'ऑस्कर विवाद ने मुझे मेरी हेयर लॉस बेटल के बारे में बताने को मजबूर कर दिया है. हम सभी की लाइफ में कई चुनौतियां हैं. जिनसे हम लड़ रहे होते हैं. बस पॉजिटिव चीजें हील करने की जरूरत महसूस होती है. जब आपको Alopecia Areata बीमारी होती है तो बालों को नुकसान होता है, बाल तेजी से गिरने लगते हैं, मेरे साथ भी ऐसा ही होने लगा है.'


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम




इमोशनली कमजोर बना देता है एलोपेसिया एरीटा




समीरा अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि 'एक महीने में दो जगह से मेरे बालों के बीच खालीपन के पेचेस बन रहे हैं. इस बीमारी से डील करना काफी मुश्किल है. एरीटा बीमारी सिर्फ बीमारी नहीं करता, बल्कि यह संक्रामक की तरह है, जो इमोशनली कमजूर भी बना देता है.' उन्हों आगे लिखा, 'मुझे डॉक्टर ने बताया कि बाल वापस भी उग सकते हैं, लेकिन मैं जानती थी कि इसका इलाज है ही नहीं और ना ही कोई ठोस कारण कि यह बीमारी क्यों होती है. मुझे यह परेशानी साल 2016 में हई थी. मैंने होम्योपैथी दवाईयां ली थीं, खुशनसीब हूं कि मेरे बाल फिर से आ गए हैं.'




एलोपेसिया एरीटा कितनी खतरनाक बीमारी




एलोपेसिया को ही एलोपेसिया एरीटा कहते हैं. यह एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है. इसमें बाल गुच्छे में झड़ने लगते हैं. महिलाओं में ये बीमारी 30-35 साल की उम्र के बाद ही देखने को मिलती है. इसमें गंजापन तक हो सकता है. इस बीमारी में सिर के ही नहीं बल्कि शरीर के भी बाल झड़ जाते हैं.


यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट




क्या एलोपेसिया एरीटा ठीक हो सकती है




डॉक्टर्स के मुताबकि, एलोपेसिया एरीटा का इलाज मुमकिन है. इसके लिए अक्सर वीटा बायोटिन, पैंटोथैनिक एसिड और फोलिक एसिड दिया जाता है. साथ ही डाइट को बेहतर बनाने पर फोकस किया जाता है. जिसमें अंडा, हरी सब्जियां, विटामिन सी और ए से भरपूर फल, दूध-दही लेने से इस बीमारी से रिकवर हो सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर