Hair Oil Applying Tips: क्यों मसाज के लिए सरसों का तेल ही बेस्ट और ये मसाज का सही तरीका?
Hair Oil Applying Tips: सर्दियों में अधिकतर महिलाएं काफी ज्यादा दिनों का गैप लेकर हेयर वॉश करतीं है. जिसकी वजह बालों में गंदगी जमा रहती है और उनकी जड़ें कमजोर होने लगती है.
Hair Oil Applying Tips: शरीर के साथ-साथ बालों की सेहत भी हमारे लिए बहुत जरुरी होती है. बाहर की धूल-मिट्टी से बालों पर काफी इफेक्ट पड़ता है. साथ ही सर्दियों मे खासकर बाल काफी झड़ते है. इसका एक कारण तो ये होता है कि सर्दियों में अधिकतर महिलाएं काफी ज्यादा दिनों का गैप लेकर हेयर वॉश करतीं है. जिसकी वजह बालों में गंदगी जमा रहती है और उनकी जड़ें कमजोर होने लगती है. आपको बता दें कि जो आप बालों पर तेल लगाते है उससे भी बालों को नुकसान पहुंच सकता है, इसीलिए तेल का लगाने का तरीका भी आपको जान लेना चाहिए.
इस तरह करें तेल की मालिश
बालों को रात में तेल लगाएं और अच्छे से मालिश करें.
उंगलियों से अपने स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें.
तेल को ज्यादा समय तक अपने बालों पर नही लगाकर रखना है.
रात को तेल लगाने के बाद सुबह गुनगुने पानी से ही हेयर वॉश कर लेना चाहिए.
बाल रहेंगे घने और मजबूत
आपके बाल लंबे हो या छोटे केयर सबकी एक तरह की ही करनी पड़ती है. बस लंबे बालों में आपको थोड़ी ज्यादा केयर करनी पड़ती है. सरसों का तेल सबसे पहले लोगों की जुबान पर आता है, क्योंकि यह एक तरह का घरेलु और असली तेल माना जाता है. हालांकि आप अपने बालों पर वही तेल लगाएं जो आपको फायदा पहुंचाता हो. बता दें कि सरसों के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा होती है, यह तेल त्वचा और स्कैल्प के लिए काफी अच्छा माना जाता है. दरअसल अगर आप बालों में ऑयल नही लगाएंगे तो आपके बाल सूखे-बेजान हो जाते है. इसीलिए बालों को धोने से पहले तेल की मालिश जरुर करें.
यह भी पढ़ें: Anjeer For Weight Loss: वजन घटाना है तो अंजीर से होगा सपना पूरा, बस इस तरह करना होगा इस्तेमाल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )