नई दिल्लीः हाल ही में एक रिसर्च की गई जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है कि बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है. जानें, क्या कहती है ये रिसर्च.
लगभग 47,000 महिलाओं पर की गई रिसर्च के अनुसार, जो महिलाएं हमेशा हेयर डाई और हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग करती हैं, उनमें अन्य महिलाओं के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर विकसित होने का खतरा अधिक होता है.
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एन्वायर्नमेंटल हेल्थ साइंसेज (NIEHS) द्वारा इस रिसर्च को ये जानने के लिए किया गया था कि एन्वायरन्मेंट और जीन ब्रेस्ट कैंसर के विकास की आशंकाओं को कैसे प्रभावित कर सकते हैं.
एनआईईएचएस की टीम सहित शोधकर्ताओं ने कहा कि जो महिलाएं हर पांच से आठ सप्ताह में कम से कम हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका लगभग 30 प्रतिशत अधिक होती है.
उन्होंने कहा कि स्ट्रेटनर के इस्तेमाल और ब्रेस्ट कैंसर के बीच संबंध अफ्रीकी अमेरिकी और अमेरिकी महिलाओं में एक जैसा था, लेकिन अफ्रीकी अमेरिकी महिलाओं के बीच हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग बहुत ज्यादा होता है.
एनआईईएचएस के सह-लेखक एलेक्जेंड्रा व्हाइट ने कहा कि हमारी रिसर्च में पाया गया कि अधिक हेयर डाई का उपयोग करने से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम भी अधिक रहता है.
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कैंसर में प्रकाशित रिसर्च के निष्कर्षों में यह भी कहा गया है कि जिन महिलाओं ने रिसर्च में भाग लेने से पहले साल में नियमित रूप से हेयर डाई का इस्तेमाल किया, उनमें स्तन कैंसर के होने की आशंका उन महिलाओं की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक थी जिन्होंने हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं किया.
हालांकि शोधकर्ता अभी इस पर और रिसर्च कर रहे हैं ताकि ये पुष्टि की जा सके कि हेयर स्ट्रेटनर और हेयर डाई दोनों ही ब्रेस्ट कैंसर होने के लिए जिम्मेदार है.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.