स्मोकिंग करने वालों हो जाओ सावधान, वरना जीभ का हो सकता है इतना बुरा अंजाम, जानें क्या है ये बीमारी
द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में लिस्टेड इस कंडीशन को देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 60 साल के इस शख्स को स्मोकिंग करने की आदत थी.
![स्मोकिंग करने वालों हो जाओ सावधान, वरना जीभ का हो सकता है इतना बुरा अंजाम, जानें क्या है ये बीमारी Hairy Tongue Disease Causes Treatment Symptoms America Man Tongue Colour Changed Into Green स्मोकिंग करने वालों हो जाओ सावधान, वरना जीभ का हो सकता है इतना बुरा अंजाम, जानें क्या है ये बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/691c20b09b0cd6c959f4e0d1b732a3171689582395862635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hairy Tongue: हाथ, पैर, आर्मपिट जैसे शरीर के कुछ हिस्सों पर बाल उगना काफी आम बात है. लेकिन बॉडी के कुछ पार्ट्स ऐसे होते हैं, जिनपर बाल नहीं उगते, जैसे- तलवे, हथेली और जीभ. लेकिन तब क्या हो, जब किसी के जीभ पर बाल निकल आए? दरअसल ऐसा एक चौंकाने वाला मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक शख्स की जीभ का रंग हरा हो गया है. इतना ही नहीं, उसकी जीभ पर बाल भी उग आए हैं. शख्स की एक तस्वीर पर वायरल हो रही है, जिसमें उसकी जीभ का रंग हरा और उसपर बाल देखे जा सकते हैं.
दरअसल एक गलती की वजह से शख्स को इस समस्या का सामना करना पड़ा है. द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में लिस्टेड इस कंडीशन को देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 60 साल के इस शख्स को स्मोकिंग करने की आदत थी. स्मोकिंग के दौरान शख्स एंटीबायोटिक्स भी लेता था. उसने एक दिन अपनी जीभ को ध्यान देखा तो चौंक गया और तुरंत डॉक्टर के पास भागा. डॉक्टर ने जब जांच की तब 'हेयरी टंग' नाम की एक कंडीशन का पता चला. इस कंडीशन में जीभ की सतह पर स्किन सेल्स की अबनॉर्मल कोटिंग हो जाती है.
डॉक्टर ने दी स्मोकिंग छोड़ने की सलाह
जब डॉक्टर्स ने बालों वाली हरी जीभ देखी तो उन्होंने शख्स को सलाह दी कि वह तुरंत स्मोकिंग छोड़ दें. डॉक्टर के मुताबिक, अगर इस समस्या का समय पर और जल्दी समाधान नहीं किया जाता तो ये बैक्टीरिया या खाए जाने वाले खाने को फंसा सकते हैं, जिससे स्थिति और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकती है. एंटीबॉयोटिक से होने वाले रिएक्शन्स की वजह से जीभ का रंग बदल सकता है. जीभ हरी, सफेद, भूरी, गुलाबी किसी भी कलर में तब्दील हो सकती है.
शख्स के मसूड़ों में था इन्फेक्शन
शख्स की जीभ की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि जीभ का रंग पूरी तरह से हरा हो गया है और इसपर बाल भी उग आए हैं. जीभ के बीचों-बीच एक लंबा कटाव भी है. स्मोकिंग करने से कुछ लोगों की जीभ पर प्लाक और बैक्टीरिया इकट्ठा होने लगते हैं. शख्स के मसूड़ों में इन्फेक्शन था, जिसकी वजह से वो एंटीबॉयोटिक ले रहा था. एंटीबॉयोटिक माइक्रोबियल बैलेंस में रुकावट डालने का काम करते हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मानसून' में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, 'अचानक मौत' का भी रहता है रिस्क, जानें कैसे करना है अपना बचाव?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)