Dengue Worldwide Overview: दुनिया के कितने देशों में आते हैं डेंगू के केस?
भारत में मौसम बदलते ही डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस जैसी बीमारी तेजी से फैलने लगती है. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं भारत के बाहर लैटिन अमेरिका और कैरेबियन के लोग भी डेंगू का शिकार होते हैं.
भारत में मौसम बदलते ही डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस जैसी बीमारियां तेजी से फैलने लगती है. देश से लेकर विदेशों में डेंगू का क्या हाल है इस पर विस्तार से बात करेंगे. अपने देश में डेंगू का हाल देखकर आपको लगता होगा कि डेंगू तो सिर्फ भारत के लिए ही मुसीबत बनी हुई है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. भारत के बाहर लैटिन अमेरिका और कैरेबियन के लोग भी डेंगू का शिकार होते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक यह सब क्लाइमेट चेंज के कारण हो रहा है. मौसम इतनी तेजी से बदल रहा है कि कई देश डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
भारत के अलावा डेंगू से किस देश में क्या है स्थिति
डेंगू से ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच लगभग सवा 4 लाख डेंगू केस रिपोर्ट हो चुके हैं. यह कुल आबाद का 1.8 प्रतिशत है. इसके कारण अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील के 26 राज्यों में से कई ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.
रॉयटर्स के मुताबिक ब्राजील के ज्यादातर राज्यों में इममरजेंसी घोषित कर दी गई है. वहां आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है और जगह-जगह फील्ड हॉस्पिटल बनाए हैं.डेंगू से अमेरिका में भी हाहाकार मचा हुआ है. लैटिन अमेरिका के पैरू में भी डेंगू से बुरा हाल है. पैरू में जनवरी से अब तक 1,35,000 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 117 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अर्जेंटिना में भी डेंगू के केसेज तेजी से बढ़ रही हैं. वहां हर दिन डेंगू के मरीजों में वृद्धि देखी जा रही है.
जिन्हें लगातार इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है. मेक्सिको, उरुग्वे, चिली जैसे देश की ज्यादातर आबादी भी डेंगू की चपेट में है. यूएन की संस्था पैन अमेरिकन हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार, ब्राजील, पराग्वे, अर्जेंटीना, उरुग्वे ऐसे देश हैं जहां की जनता डेंगू की भंयकर मार झेल रही है. 4 ही देश हैं जहां डेंगू और मलेरिया के मच्छर ढूंढने से भी नहीं मिलते. जिनमें न्यू कैलेडोनिया, आइसलैंड, द सेशेल्स, फ्रेंच पॉलीनेशिया शामिल हैं.
डेंगू बुखार शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक डेंगू के मरीज की तबीयत अचानक से इसलिए बिगड़ने लगती है क्यों उनका प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगता है. इसलिए अगर किसी व्यक्ति को अचानक से तेज बुखार आए, उसे उठा-बैठा न जाए, शरीर में तेज दर्द हो तो उसे बिल्कुल भी हल्के में लेने की जरूरत नहीं. और न ही उसे फ्लू समझकर इग्नोर करने की जरूरत है. अगर डेंगू ने आपको अपना शिकार बनाया है तो इसके लक्षण तेजी से शरीर में फैलने लगते हैं.
डेंगू होने पर किन बातों का खास ख्याल रखना है
1. बच्चों या बड़ों के शरीर में आपको डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. सबसे पहले ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए.
2. तेज बुखार के साथ-साथ उल्टी या दस्त हो रही है. इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
3. डेंगू की स्थिति में शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसलिए मरीज को थोड़े देर के गैप पर पानी, नारियल पानी, ओआरएस घोल, इलेक्ट्रोलाइट घोल, फ्रूट जूस देते रहना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )