Salt Side Effects : नमक भी पहुंचा सकता है नुकसान, इन परेशानियों को दे सकता है दावत
Salt Effects : ज्यादा नमक का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है. आइए जानते हैं नमक खाने से शरीर को होने वाले नुकसान क्या हैं?
![Salt Side Effects : नमक भी पहुंचा सकता है नुकसान, इन परेशानियों को दे सकता है दावत Harmful Effects of Excess Salt in Your Daily Diet Salt Side Effects : नमक भी पहुंचा सकता है नुकसान, इन परेशानियों को दे सकता है दावत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/b99a9bbaa74e1110138b884833e2a9941657553758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Tips : अगर आप किसी खाने में नमक डालना भूल जाएं, तो यह पूरे खाने का स्वाद बिगाड़ देता है. इसके बिना किसी भी अच्छे फूड की कल्पना नहीं की जा सकती है. नमक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी जरूरी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा नमक भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. जी हां, अगर आप जरूरत से अधिक नमक का सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे कि जरूरत से अधिक नमक का सेवन करने से शरीर को कौन-कौन सी समस्याएं (Salt Side Effects) हो सकती हैं.
दिल पर पड़ता है असर
अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से आपको दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप काफी ज्यादा नमक खाते हैं, तो यह हार्ट के संतुलन को बिगाड़ देती है. इसलिए सीमित मात्रा में नमक का सेवन करें.
हाई ब्लड प्रेशर की हो सकती है समस्याएं
जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी हो सकती है. इसलिए कई हेल्थ एक्सपर्ट हाई ब्लड प्रेशर में कम से कम नमक का सेवन करने की सलाह देते हैं.
डिहाइड्रेशन की हो सकती है परेशानी
अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. शरीर में नमक का स्तर बढ़ने से यूरिन काफी ज्यादा निकलता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.
सूजन की परेशानी
शरीर में नमक का स्तर अधिक होने से पानी का स्तर बढ़ने लगता है, जिसकी वजह से शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है. इसके कारण वॉटर रिटेंशन या फिर फ्लूड रिटेंशन की परेशानी हो सकती है. इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के हाथ-पैरों में सूजन होने लगती है.
ध्यान रखें कि नमक आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी होता है. लेकिन सीमित मात्रा में ही नमक का सेवन करें. अगर आप जरूरत से अधिक नमक का सेवन करते हैं, तो यह कई समस्याओं का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: क्या चांदी के वर्क में नॉनवेज होता है, जानिए क्या है सच्चाई
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)