एक्सप्लोरर
High Heels: इस उम्र में कहीं आप भी तो नहीं पहन रहीं हाई हील्स, फैशन के चक्कर में पड़ सकते हैं लेने के देने
आजकल हाई हील्स पहनना काफी ट्रेंड में है. कॉलेज जाना हो या ऑफिस, हर जगह लड़कियां इसका इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि ज्यादा देर तक हाई हिल पहनने से कई नुकसान भी हो सकते हैं.
![High Heels: इस उम्र में कहीं आप भी तो नहीं पहन रहीं हाई हील्स, फैशन के चक्कर में पड़ सकते हैं लेने के देने Harmful effects of wearing high heels at the age of 30 Health tips High Heels: इस उम्र में कहीं आप भी तो नहीं पहन रहीं हाई हील्स, फैशन के चक्कर में पड़ सकते हैं लेने के देने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/7b1b26f076063f3885bb079a0b1414bd1714308798148506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाई हिल्स पहनने से क्या-क्या नुकसान
Source : Freepik
High Heels Side Effects : खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल कॉलेज या ऑफिस में लड़कियां हाई हील्स पहनना पसंद करती हैं. कुछ लड़कियां तो हाई हिल्स में इतनी कंफर्टेबल होती हैं कि वे इसे कई-कई घंटे तक पहन सकती हैं. इसे पहनकर आसानी से डांस कर सकती हैं. U और 40 की एज तक पहुंचते-पहुंचते आपकी हड्डी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. इससे शरीर के निचले हिस्से में भी दिक्कतें हो सकती हैं. रेगुलर हाई हील पहनने वाली लड़कियों को तो इसके और भी खतरनाक नुकसान हैं. हाई हील्स पैरों के अलावा रीढ़ और कूल्हे की हड्डी को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकती है. 30 की उम्र के बाद तो यह ज्यादा नुकसानदेह (High Heels Side Effects) हो सकता है. आइए जानते हैं इसके साइड इफेक्ट्स...
कमर-कूल्हे के आसपास का हिस्से में दर्द
स्टाइलिश दिखना सही है लेकिन सेहत को नजरअंदाज करना बिल्कुल नहीं करना चाहिए. अपनी कंफर्ट जोन का भी पूरी तरह ख्याल रखें. हाई हिल्स पैरों को पूरी तरह सपोर्ट नहीं करती और पैरों पर बैलेंस वजन न होने से असहनीय दर्द होने लगता है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी के मुताबिक, कमर और कूल्हे के आसपास का हिस्सा हाई हिल्स से ज्यादा प्रभावित होता है. इसकी वजह से इस हिस्से के जॉइंट पर बुरा असर पड़ता है और मांसपेशियां अकड़ जाती हैं.
पिंडलियों में असहनीय दर्द
हाई हिल्स पहनने से पिंडलियों में दर्द होने लगता है. इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं. हाई हिल्स पहनने से पिंडलियों की नसें उभर आती हैं और यह असहनीय दर्द का कारण बनती हैं.
टखनों में पीड़ा
हाई हिल्स फैशनेबल और स्टाइल के साथ ही पैर के आकार के अनुसार ही बनाई जाती है लेकिन हर किसी के टखने का साइज और आर्च एक जैसा तो नहीं होता है. इसलिए हाई हील्स सभी को पूरी तरह फिट नहीं आती और वजन का बैलेंस बिगड़ने से टखनों में दर्द होता है. लंबे समय तक हील्स पहनने से पैर की उंगलियों से आर्च और एड़ियों तक में बहुत ज्यादा पीड़ा होती है.
ब्लड वेसल्स को नुकसान
हाई हील्स की बनावट की वजह से ही पैर के आगे का हिस्सा छोटी सी जगह में फिट रहने का प्रयास करता है और लंबे समय तक इस पोजिशन में रहने से बुरा असर होता है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी के अनुसार, पैर लंबे समय तक हाई हील्स या किसी दूसरी वजह से संकुचित रहते हैं, तो ब्लड फ्लो डिस्टर्ब होने का जोखिम रहता है और इससे ब्लड वेसल्स टूटने और फटने का भी रिस्क बना रहता है.
लिगामेंट पर बुरा असर
लंबे समय तक हाई हील्स पहने रहने से लिगामेंट्स पर गंभीर और बुरा असर हो सकता है. यह धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. ऐसे में पैरों में चोट लगने पर लिगामेंट आसानी से टूट सकता है.
घुटने पर निगेटिव असर
हाई हील्स का सबसे ज्यादा असर घुटनों के जॉइंट पर पड़ता है. इसे पहनने से घुटने हल्के कर्व साइज में रहते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार जॉइंट पेन बढ़ सकता है. न सहन करने वाला दर्द आपको परेशान कर सकता है. रोजाना और लंबे समय तक हाई हिल्स पहनने से ओस्टियोआर्थराइटिस का जोखिम भी रहता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Abortion Sideffects: 'खतरनाक' हो सकता है बार-बार गर्भपात कराना, ज्यादा अबॉर्शन कराने से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)