Harmful Effects Of Wearing Lipstick: यह कहना गलत नहीं होगा कि लिपस्टिक (Lipstick) महिलाओं की पक्की दोस्त होती हैं. लिपस्टिक ही ऐसी प्रोडक्ट है जो महिलाओं के लुक को पूरा करती है. इसके बिना लगता है जैसे कुछ अधूरा सा रह गया है. महिलाओं से भी अगर पूछा जाए तो वह यही कहेंगी कि उनके कातिलाना लुक को पूरा करने का श्रेय लिपस्टिक को ही जाता है लेकिन क्या आपको पता है यही लिपस्टिक आपकी सेहत (Side Effects of Lipstick) पर कई तरह से भारी पड़ सकती है.
जी हां, हम आपको लिपस्टिक की उन खामियों से रूबरू कराएंगे जिसका जानना हर महिला का हक है. आइए जानते हैं कि लिपस्टिक के नुकसान और एहतियात.
हो सकती है एलर्जी
लिपस्टिक बनाने में कुछ जहरीले इंग्रेडियंट का इस्तेमाल किया जाता है. लिपस्टिक में बिस्मथ ऑक्सीक्लोराइड नामक एक रसायन होता है जिसकी वजह से होठो के आसपास के एरिया में खुजली की समस्या या और भी अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
कैंसर का खतरा
लिपस्टिक में कार्सिनोजेनिक नामक सामग्री होती है जिससे कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है. वहीं लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकने के लिए उनमें डाले गएं केमिकल से खांसी, आखों में जलन, गले में घरघराहट और अन्य प्रकार की एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
किडनी की समस्या
रोज लिपस्टिक लगाने से किडनी फेल होने के चासेंस बढ़ जाते हैं. दरअसल ऐसा लिपस्टिक में प्रयोग किए गए इंग्रीडिएंट कैडमियम के कारण हो सकता है.
लिपस्टिक खरीदते समय बरते सावधानी
- इस्तेमाल किए इंग्रीडिएंट (Ingredients) को एक बार करें चेक
- डार्क लिपस्टिक खरीदते समय इस बात का जरूर रखें ध्यान
- लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लगाएं पेट्रोलियम जेली
- प्रेग्नेंसी में ना करें लिपस्टिक का प्रयोग
- सप्ताह में 3 बार से ज्यादा ना करें लिपस्टिक का प्रयोग
ये भी पढ़ें:
Healthy Evening Snacks: आलू नहीं बल्कि दाल का यह समोसा, शाम की चाय के साथ बेहद टेस्टी लगेगा ये स्नैक
Health Benefits of Mulethi: गले का इंफेक्शन दूर करने के लिए कारगर है मुलेठी, जानें इस्तेमाल का तरीका