अब बढ़ती उम्र पर आप कर पाएंगे काबू...वैज्ञानिकों ने ढ़ूंढ निकाली उम्र पर ब्रेक लगाने वाली दवाई!
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के रिसर्चर्स का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी केमिकल कॉकटेल की खोज की है जिससे उम्र बढ़ने की बजाय उल्टा घटने लगती है. इस पिल को फाउंटेन ऑफ़ यूथ का नाम दिया गया है.
![अब बढ़ती उम्र पर आप कर पाएंगे काबू...वैज्ञानिकों ने ढ़ूंढ निकाली उम्र पर ब्रेक लगाने वाली दवाई! harvard scientist unveil anti ageing drug combination to reverse ageing अब बढ़ती उम्र पर आप कर पाएंगे काबू...वैज्ञानिकों ने ढ़ूंढ निकाली उम्र पर ब्रेक लगाने वाली दवाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/f886cbf216b7ebde2278249eac1c33c11689743881972603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reverse Aeging Drugs: उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस है जिसे रोकना मुमकिन नहीं है. हालांकि वैज्ञानिकों ने इसको लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ दवाइयों की मदद से एजिंग की प्रक्रिया को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के वैज्ञानिकों का दावा
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल द यूनिवर्सिटी ऑफ मेईने के वैज्ञानिकों के द्वारा की गई एक रिसर्च में एजिंग प्रोसेस को काम करने का दावा किया जा रहा है वैज्ञानिकों ने केमिकल मेथड के जरिए बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने की बात कही है."केमिकल इंड्यूस्ड रिप्रोग्रामिंग टू रिवर्स सेल्युलर एजिंग टाइटल वाला अध्ययन 12 जुलाई, 2023 को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिका एजिंग में प्रकाशित हुआ था. इसमें बताया गया है कि मशहूर वैज्ञानिक डॉ. डेविड ए. सिंक्लेयर के नेतृत्व में, जे-ह्यून यांग, क्रिस्टोफर सहित शोधकर्ताओं की टीम ए. पेटी और मारिया वीना लोपेज़ ने आनुवंशिक हेरफेर के बजाय रासायनिक हस्तक्षेप का उपयोग करके कोशिकाओं को फिर से जीवंत करने की संभावना का पता लगाया.यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी केमिकल कॉकटेल की खोज की है जिससे उम्र बढ़ने की बजाय उल्टा घटने लगती है. इस पिल को फाउंटेन ऑफ़ यूथ का नाम दिया गया है.
Grateful to share our latest publication: We’ve previously shown age reversal is possible using gene therapy to turn on embryonic genes. Now we show it’s possible with chemical cocktails, a step towards affordable whole-body rejuvenation 1/17 https://t.co/J9c01lv5FQ
— David Sinclair (@davidasinclair) July 12, 2023">
चूंहों और बंदरों पर किया गया एक्सपेरिमेंट
चूंहों और बंदरों पर लगातार 3 सालों तक की गई रिसर्च आखिरकार सफल रही. रिसर्चर्स के हाथ वो मॉलिक्यूल लगे जैसे सेल्यूलर एजिंग रिवर्स की जा सकती है.बता दें कि टीम ने छह केमिकल कॉकटेल्स ढूंढे हैं जो एनसीसी और genome-wide ट्रांसक्रिप्ट प्रोफाइल को रिस्टोर करते हैं. जिससे आपकी यूथ फुल स्टेट बरकरार रहती है. इंसानों को ट्रांसक्रिप्टोमिक एज को एक हफ्ते से भी कम समय में रिवर्स करना शुरू कर देती है. डेविड सिनक्लेयर ने बताया कि ऑप्टिक नर्व, ब्रेन टिशु, किडनी और मांसपेशियों पर की गई रिसर्च के रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं.इस प्रक्रिया में न सिर्फ कैमिक्लस द्वारा बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है.बल्कि कुछ फीजिकल और मेंटल डिसऑर्डस पर भी रोक लगाई जा सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: बार-बार मीठा खाने का करता है मन, तो आंत से जुड़ी यह गंभीर बीमारी दे चुकी है दस्तक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)