Left side Headache: सिरदर्द की परेशानी काफी आम है. बुखार हो या फिर सर्दी-जुकाम सिरदर्द होना सामान्य माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही सिरदर्द गंभीर रूप धारण कर सकता है. इसलिए सिरदर्द को हमेशा इग्नोर करना स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है. खासतौर पर अगर आपके सिर के बाईं ओर दर्द हो रहा है तो यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है. आइए जानते हैं सिर के बाईं ओर दर्द का क्या कारण हैं, इसके लक्षण और इलाज का क्या तरीका है?


सिर के बाईं ओर दर्द होने का कारण


कुछ सिर दर्द की स्थिति में सिर के बाईं ओर दर्द होता है. इसका कारण माइग्रेन, क्लस्टर, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक और इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में अगर आपको बाईं ओर सिर दर्द हो रहा है तो इस स्थिति को नजर अंदाज करने से बचें. यह आपके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है. 


बाईं ओर सिरदर्द के लक्षण


बाईं ओर सिरदर्द होना खुद में एक लक्षण हो सकता है. इसके अलावा इसके कारणों के आधार पर आपको अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं.  जैसे-


माइग्रेन - इस स्थिति में आपको बाईं ओर सिरदर्द के साथ-साथ जी मिचलाना, उल्टी, चक्कर आना जैसी परेशानी हो सकती है. 


क्लस्टर सिरदर्द - इसमें आपको सिरदर्द के साथ-साथ नाक बहना, आंखों से पानी आना, चेहरे पर पसीना आना जैसी समस्या हो सकती है. 


सवाईकोजेनिक सिरदर्द - गर्दन दर्द, डल फीलिंग जैसी परेशानी हो सकती है. 


बाईं ओर सिर दर्द का इलाज


बाईं ओर सिर दर्द की परेशानी को दूर करने के लिए इसके कारणों को जानना जरूरी होता है. इन कारणों का इलाज करके आप सिरदर्द की परेशानी को कम कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


कृष्ण जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, होंगे ये फायदे


11 अगस्त को है रक्षा बंधन, जानें उसके पहले कौन से काम करने होते हैं जरूरी