पेनकिलर के इस्तेमाल से भी सिर के बाईं तरफ का दर्द नहीं हो रहा गायब, कहीं ये बीमारी तो नहीं है
Headache On Left Side: जब सिर में लेफ्ट साइड दर्द हो तो हो सकती है ये बीमारी. इन लक्षणों को भूल से भी न करें इग्नोर.
Headache On Left Side: आजकल के भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में लोगों को कई तरह के टेंशन होते हैं. इतने सारे टेंशन के कारण सिरदर्द की समस्या बेहद आम है. कई लोगों को इस टेंशन की वजह से बुखार, सर्दी, जुकाम, या तेज धूप में लगातार रहने से सिरदर्द होता है. कई बार ये दिक्कत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए इन परेशानी को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. खासकर जब सिर में लेफ्ट साइड दर्द हो तो हो सकती हैं ये बीमारी, इन लक्षणों को भूल से भी न करें इग्नोर...
जब सिरदर्द हो जाए बर्दाश्त से बाहर
कई ऐसे लोग हैं जो सिरदर्द में पेनकिलर खाते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर के लेफ्ट साइड होने वाले दर्द में दवा खाना ठीक नहीं होतै. ये ब्रेन ट्यूमर, कलस्टर, इंफेक्शव और माइग्रेन की शुरुआती साइन हो सकते हैं. अगर लगातार सिर के लेफ्ट साइड में दर्द रहता है तो इसकी जांच तुरंत डॉक्टर से करवाना चाहिए. ताकि वक्त रहते बीमारी का पता किया जा सके.
कैसे लगाएं बीमारी का पता?
सिर में अगर लगातार दर्द हो रहा है तो इसका पता सीटी स्कैन और एमआरआई स्कैन के जरिए ही लगाया जा सकता है. अगर वक्त रहते बीमारियों को पता न लगाया जाए तो यह शरीर के लिए काफी नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए शरीर में होने वाले किसी भी असहनीय दर्द को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
सिर के बाईं तरफ दर्द के कारण
माइग्रेन (Migraine)
माइग्रेन को कभी भी मजाक में न लें क्योंकि इसमें कई बार ऐसा दर्द होता है जो आपके बर्दाश्त से बाहर होता है. इसमें कई बार सिरदर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है.और चक्कर आने लगते है, जी मिचलाना और उल्टी जैसी दिक्कतें भी इसमें शुरू हो सकती है.
क्लस्टर हेडेक (Cluster Headache)
इसमें सिरदर्द के साथ-साथ आंखों से पानी गिरना और चेहरे से पसीना निकलना, नाक बहना इन बीमारियों के लक्षण है.
सवाईकोजेनिक हेडेक (Cervicogenic Headache)
इसमें लेफ्ट साइड सिरदर्द तो होता है साथ ही सुस्ती, उदासी और गर्दन दर्द, पीठ में दर्द जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर जिसे 16 सप्ताह की प्रेग्नेंसी समझ रहे थे... असल में वो निकला कैंसर! पढ़िए पूरा मामला
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )