एक्सप्लोरर
Health Risk: आइसक्रीम से लेकर फ्रूट जूस तक हैं सेहत के लिए खतरनाक, हो सकते हैं गंभीर बीमार
खानपान का विशेष ख्याल रखकर अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं. बाजार में मिलने वाले पैक्ड फ्रूट जूस और आइसक्रीम से भी ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करनी चाहिए.
![Health Risk: आइसक्रीम से लेकर फ्रूट जूस तक हैं सेहत के लिए खतरनाक, हो सकते हैं गंभीर बीमार health and diet tips ice cream fruit juice side effects in hindi Health Risk: आइसक्रीम से लेकर फ्रूट जूस तक हैं सेहत के लिए खतरनाक, हो सकते हैं गंभीर बीमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/5b33f99316f634f4d19fc6697c1f09e11713249037727506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गर्मी में क्या नहीं खाना चाहिए
Source : Freepik
Health Tips: सेहतमंद रहने और क्रोनिक बीमारियों से बचने के लिए खानपान का खास ख्याल रखें. क्योंकि दिनभर आप जो भी खाते-पीते हैं उसका असर सीधे तौर पर हेल्थ पर पड़ता है. गर्मी के मौसम में बहुत से लोग आइसक्रीम (Ice Cream), फ्रूट जूस पीना पसंद करते हैं, इनसे सावधानी बरतना ही लाभकारी होता है. दरअसल, बाजार में मिलने वाले पैक्ड फ्रूट जूस और आइसक्रीम न सिर्फ वजन को बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि डायबिटीज और कई तरह की समस्याएं बढ़ा सकते हैं, इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स इस तरह की चीजों से दूरी बनाने की सलाह देते हैं.
पैक्ड जूस से बनाएं दूरी
बाजार में जो पैक्ड जूस मिलता है, उसे एक साल या उससे भी ज्यादा समय तक स्टोर किया जा सकता है. इतने समय तक उसे फ्रेश रखने के लिए कई तरह के केमिकल्स मिलाए जाते हैं. इससे उसके विटामिंस खत्म हो जाते हैं. इन केमिकल्स की वजह से लंबे वक्त बाद भी पैक्ड जूस से कोई दुर्गंध नहीं आती है. कई अध्ययनों में पाया गया है कि ये सभी केमिकल्स हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं.
मोटापा-डायबिटीज का खतरा
पैक्ड जूस में ऐडेड शुगर की वजह से शरीर का वजन काफी ज्यादा बढ़ सकता है. इससे बैली फैट और मोटापा बढ़ने का जोखिम रहता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट भी काफी ज्यादा पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को बढ़ाकर डायबिटीज का खतरा पैदा कर सकता है. इसलिए मार्केट में मिलने वाले पैक्ड फ्रूट जूस पीने से बचना चाहिए.
आइसक्रीम है हानिकारक
आइसक्रीम बच्चों ही नहीं बड़ों और बुजुर्गों को काफी पसंद आती है. कुछ शोध में बताया गया है कि ज्यादा आइसक्रीम खाने से कैलोरी इंटेक ज्यादा हो सकता है. बच्चों की सेहत पर इसके कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. आइसक्रीम में चीनी और फैट ज्यादा होने से वजन बढ़ने का भी रिस्क रहता है. इतना ही नहीं इससे दांतों में झनझनाहट और कैविटी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं. इसलिए इन चीजों का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए या फिर बचना चाहिए. हां घर पर बनी आइसक्रीम खा सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: ताबड़तोड़ मेहनत के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन? तो ट्राई करें ये कमाल की चीज, Fat से हो जाएंगे Slim
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)