How hands indicate poor health: हथेलियां और हाथ पूरे शरीर का आइना होते हैं. जिन रोगों के लक्षण (Disease symptoms) शुरुआती स्तर पर स्पष्ट रूप से नजर नहीं आते हैं, आपकी हथेलियां (palms) और हाथ (hands) इन्हें एकदम शुरू से ही दर्शाने लगते हैं. यानी हाथ और हथेलियां देखकर ये जाना जा सकता है कि क्या शरीर के अंदर किस तरह की समस्या (Health issues) चल रही है? यानी आप पूरी तरह स्वस्थ (Healthy) हैं भी या नहीं. जो लोग अपने शरीर की भाषा (Body language) समझना सीख जाते हैं, उन्हें कभी कोई गंभीर रोग (Severe disease) नहीं घेर पाता है. हमारे पूर्वज अपने शरीर से बहुत अच्छी तरह कनेक्ट रहते थे, यही कारण है कि उस समय पर इतनी मेडिकल सुविधाएं ना होने के बाद भी वे लोग 100 साल से अधिक की उम्र जीते थे. यहां जानें हाथ और हथेलियों से कैसे समझते हैं सेहत का हाल...
उंगलियों के पोर नीले दिखना (Blue Fingertips)
यदि आपकी फिंगर टिप्स हल्की नीली दिख रही हैं, इसका अर्थ है कि आपके शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो ठीक से नहीं हो पा रहा है. या फिर आपके रक्त (Blood) में ऑक्सीजन का स्तर कम है. अगर इसके साथ ही आपको हल्का-बुखार या निमोनिया का असर भी दिखता है तो यह फेफड़ों की बीमारी (Lung disease) का लक्षण हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.
उंगलियों का सुन्न होना (Numbness in Fingertips)
उंगलियों में सुन्नता होने की समस्या ब्लड सर्कुलेशन में बाधा के कारण भी होती है और यह हार्ट डिजीज का संकेत भी हो सकती है. इसलिए ऐसी किसी भी समस्या के होने पर आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
उंगलियों में दर्द, चुभन या बेचैनी होना (Tingling in hand fingers)
हाथ की उंगलियों में चुभन जैसी पीड़ा होना इस बात का संकेत होती है कि आपकी डायट में जरूरी विटामिन्स की कमी है. अगर यह टिंगलिंग पैर की नसों तक पहुंचती है तो इसका अर्थ है कि आपको डायट्री सप्लिमेंट्स की आवश्यकता है. इसके लिए डॉक्टर की सलाह ही लेनी चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी
यह भी पढ़ें: हाथों में टिंगलिंग होना या सुन्न होना है कार्पल टनल सिंड्रोम की निशानी, ऐसे रखें ध्यान