Room Heater Side Effects: सर्दी में रूम हीटर चालू करके सोना हो सकता है खतरनाक, पड़ सकता है जिंदगी पर भारी
रूम हीटर शरीर के लिए काफी ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि यह हवा को ड्राई कर देती है. जिसका सीधा असर हेल्थ पर पड़ता है.
Side Effect of Room Heater: पूरे भारत में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. खासकर नॉर्थ इंडिया में सर्दी ने तो कहर बरपा कर रखा हुआ है. इस कंपकंपाने वाली सर्दी में लोगों का बुरा हाल है. वहीं दूसरी तरफ इस ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करने में बिल्कुल पीछे नहीं है. जो लोग गांव में है वो आग जलाकर हाथ तापते हैं लेकिन देर रात तो आप बाहर बैठ नहीं सकते हैं. इसके लिए घर में आपको एक रूम हीटर या ब्लोअर की जरूरत पड़ेगी. रूम हीटर से राहत तो काफी ज्यादा मिलती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आपके हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक है. रूम हीटर हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक होता है. बंद कमरे में हीटर जलाने से पहले भी कई लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका हैं. इसलिए आपको बता दें कि बंद कमरे में आप रूम हीटर जलाकर सोते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए नहीं तो आपके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है.
आइए जानते हैं रूम हीटर क्यों आपके जान को जोखिम में डाल सकती है
सर्द हवा से बचने के लिए मार्केट में इन्फ्रारेड हीटर, फैन हीटर या फिर ऑयल हीटर के साथ-साथ कई तरह के रूम हीटर भी मिलते हैं. इन सभी हीटर्स में ऑयल सबसे बेहतर माना जाता है. सभी हीटर का काम एक ही होता है कि वह तापमान को बढ़ाएगी. लेकिन बंद कमरे में हवा को गर्म करने के साथ-साथ हीटर हवा को ड्राई भी करती है. जिसकी वजह से शरीर को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है.
हीटर क्यों है हानिकारक
हीटर इसलिए यूज किया जाता है ताकि रूम का तापमान बढ़े और रूम में गर्मी रहे. बंद कमरे में हीटर चलाने से कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगता है.. जिसकी वजह से रूम का मॉइश्चर कम होने लगता है. इसकी वजह से लोगों का नाक और आंख बंद होने लगता है. रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है. जो शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है. यह जहरीली गैस फेफड़ों के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है. यह ब्लड फेफड़े में पहुंचकर ब्लड में मिल जाती है. जिसकी वजह से हीमोग्लोबिन का लेवल भी घट जाता है.
रूम में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ने से शरीर में होती हैं ये दिक्कतें
अचानक सिर में दर्द होना
चक्कर महसूस होना
पेट में दर्द होना
आंख में खुजली और उल्टी आना
विकनेस होना
ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के बीच बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, बचाव के लिए अपनाएं ये 4 'हेल्थ टिप्स'
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )