- पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में करेला बहुत लाभदायक है. कम ही लोग जानते होंगे करेला और इसके जूस के अलावा करेले की पत्तियां और छिलका भी बहुत लाभदायक होता है.
- घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर दें. इससे फोड़ा भी निकल जाएगा और पस भी निकल जाएगी.
- अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें. इससे पस निकल जाएगी.
- घाव में होने वाले दर्द को भी करेले से कम किया जा सकता है.
- पथरी की शिकायत है तो करेले के रस का सेवन करें तो बहुत लाभ होगा. इससे पथरी निकलने में मदद मिलेगी. ताजे करेले के रस का ही सेवन करें.
- कान में दर्द है तो करेले का रस निकालकर 4-4 बूंदें कान में डालते रहें. इससे कान दर्द में आराम मिलेगा.
कान दर्द से लेकर घाव तक ठीक कर सकता है ये करेला
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
28 Feb 2017 10:13 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्लीः अक्सर खेलकूद के दौरान चोट लग जाती है तो कभी अचानक कान में दर्द शुरू हो जाता है. क्या आप जानते हैं इन छोटी-छोटी समस्याओं को आप आसानी से दूर कर सकते हैं. जी हां, आज आचार्य बालकृष्ण जी बता रहे हैं कि कैसे करेले के उपयोग से आप कर सकते हैं रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -