Chewing gum : अक्सर च्युइंगम चबाने पर बच्चों को डांट पड़ जाती है. वहीं, कई लोग बोरियत को कम करने के लिए शौक से च्युइंगम चबाते हैं. वहीं, कई ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें च्युइंगम चबाना या फिर दूसरों को चुइंगम चबाने की आदत से चिड़ होती है. अगर आपको भी च्युइंगम चबाने की आदत से चिड़ है तो आपको इसके फायदे जानने की जरूरत है. जी हां, च्युइंगम चबाने से स्वास्थ्य को सिर्फ नुकसान ही नहीं, बल्कि कई फायदे भी हो सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको च्युइंगम चबाने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.
च्युइंगम चबाने से स्वास्थ्य को होने वाले फायदे - Benefits of Chewing gum
- च्युइंगम चबाने से डबल चिन को कम किया जा सकता है. दरअसल, इससे आपके जबड़ों की अच्छे से एक्सरसाइज होती है, जिससे डबल चिन कम हो सकता है.
- च्युइंगम आपके हिप्पोकैंपस मस्तिष्क के हिस्से को एक्टिव करता है. यह मस्तिष्क का वह हिस्सा है, जिससे स्मरण शक्ति मजबूत होती है. आसान शब्दों में कहा जाए तो अगर आप नियमित रूप से च्युइंगम चबाते हैं तो आपके मस्तिष्क में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जिससे याददाश्त क्षमता को बेहतर किया जा सकता है.
- नियमित रूप से च्युइंगम चबाने से स्ट्रेस कम होता है. साथ ही यह लोगों के अंदर होने वाली चिड़चिड़ेपन की परेशानी को भी दूर कर सकता है.
- च्युइंगम चबाने से सांसों से आने वाली दुर्गंध कम होती है. साथ ही यह दांतों का पीलापन भी दूर कर सकता है.
- च्युइंगम मुंह में हनने वाले लार, सड़न और सेंसिविटी को कम कर सकता है.
और पढ़ें
फिटनेस के लिए वर्कआउट के साथ-साथ मोटिवेशन भी बेहद जरूरी, जानें वर्कआउट के कुछ सेल्फ मोटिवेशन टिप्स