क्या आप जानते हैं दही खाने के फायदे, किस टाइम पर खाने से होता है नुकसान
दही सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन इसे अगर गलत टाइम पर खाया जाए तो इसके कई नुकसान भी है.
![क्या आप जानते हैं दही खाने के फायदे, किस टाइम पर खाने से होता है नुकसान Health Benefits of curd but according to Ayurveda against consuming curd at night क्या आप जानते हैं दही खाने के फायदे, किस टाइम पर खाने से होता है नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/276ec49639b4c6b0bde6764c782a21351680250563492593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय संस्कृति में दही का अपना ही एक इतिहास है. किसी अच्छे काम के लिए कोई निकलता है तो दही खाकर ही घर से निकलता है. आपने ध्यान दिया होगा कि दही के इस्तेमाल से कई चीजें बनती है. जैसे- दही का रायता, लस्सी, छाछ वहीं तो कई लोग दही के साथ पराठा खाना खूब पसंद करते हैं. दही न्यूट्रिशयन से भरपूर होता है. खाना खाने के बाद ज्यादातर लोग दही खाते ही हैं.
दही में होते हैं ये पोषत तत्व
दही को पेट के लिए काफी अच्छा माना गया और कहा गया है कि अगर आप रोजाना दही खाते हैं तो यह आपको कई तरह की पेट की बीमारियों से दूर रखेगा. क्योंकि दही में कैल्शियम, विटामिन बी-2, बी-12, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन पाइरिडोक्सिन, कैरोटिनॉइड, फोलेट पाए जाते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दही खाने के फायदे तो हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. साथ ही आप किस टाइम दही खा रहे हैं इससे भी काफी ज्यादा फर्क पड़ता है.
पेट का पाचन तंत्र मजबूत
दही खाना पेट के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है. क्योंकि दही में लैक्टोज होता है. इसलिए हर रोज खाना खाने के बाद एक कटोरी दही खाना चाहिए.
वजन होता है कम
दही का सेवन मोटापा (Obesity) कम करने के लिए किया जाता है.
अगर आप रोजाना दही खाते हैं तो इससे आपका मोटापा भी घट सकता है.
हड्डियां होती हैं मजबूत
दही खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं. क्योंकि दही में कैल्शियम काफी ज्यादा मात्रा पाई जाती है. इसलिए रोजाना एक कटोरी दही खाने से हड्डियां मजबूत होती है.
कोलेस्ट्रॉल होता है कम
दही, दिल के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. रोजाना एक कटोरी दही खाने से शरीर में बढ़ा खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने लगता है. साथ ही दिल से जुड़ी बीमारी भी दूर रहती है.
ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल
दही खाने से हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) वाले मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.
दही कब नहीं खानी चाहिए
कई दिन की बासी और खट्टा दही बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. नहीं तो आपके पेट बिगड़ सकता है.
रात के वक्त छाछ या दही भूल से भी नहीं खाना चाहिए.
कभी भी नॉनवेज के साथ दही नहीं खाना चाहिए
कब्ज कि शिकायत है तो दही और छाछ जरूर पिएं
सर्दी , जुकाम , खांसी , कफ हो तो दही भूल से भी न खाएं.
दमा या सांस की समस्या हो तो दही एकदम खाएं.
स्किन की बीमारी में दही एकदम न खाएं.
शरीर में किसी भी तरह की सूजन हो तो दही न खाएं नहीं तो सूजन बढ़ सकता है.
दही को कभी भी गर्म करके नहीं खाना चाहिए
बदलते मौसम में दही नहीं खाना चाहिए
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और सुझाव प्रफेशनल्स द्वारा दिए गए इनपुट्स पर आधारित हैं. इन्हें अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: इस खास वक्त पर नाभि पर लगाएं बस एक चुटकी हल्दी...इन समस्याओं में मिल सकती है राहत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)