Health Benefits of Mehndi: मेहंदी लगाने से केवल खूबसूरती ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य को मिलते हैं कई लाभ, जानें कैसे
Henna Benefits: आपको बतादें कि आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली यह प्रकार प्रकार की मेहंदी ने केवल आपकी सूंदरता पर चार चांद लगाती है बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी कई प्रकार से फायदेमंद है.
![Health Benefits of Mehndi: मेहंदी लगाने से केवल खूबसूरती ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य को मिलते हैं कई लाभ, जानें कैसे Health Benefits of Mehndi: fantastic benefits of henna Health Benefits of Mehndi: मेहंदी लगाने से केवल खूबसूरती ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य को मिलते हैं कई लाभ, जानें कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/c5072c8cdc12618c0d293d09f8582f441663673741335435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Henna Benefits: महिलओं को तो बस मेहंदी(Mehndi) लगाने का बहाना चाहिए होता है. चाहे वो शादी हो, कोई त्योहार या फिर कोई स्पेशल ऑकेजन. उन्हें अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाना काफी पसंद है. आखिर पसंद हो भी क्यों ना इससे उनकी सूंदरता पर चार चांद जो लग जाते हैं. लड़कियां मेहंदी को अपनी खूबसूरती बढ़ाने के अलावा बालों में कलर लाने के लिए भी कई तरह से इस्तेमाल करती हैं.
आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली यह प्रकार प्रकार की मेहंदी ने केवल आपकी सूंदरता पर चार चांद लगाती है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी कई प्रकार से फायदेमंद है. जी हां, आज हम आपको मेहंदी के कुछ ऐसे ही फायदों(Health Benefits of Mehendi) के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप शायद ही जानती हों.
ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल
जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है उन्हें अपने पैरों के तलवे या हथेलियों में मेहंदी के लेप लगाने से कई फायदे मिलेंगे. इससे ब्लड प्रेशर की समस्या दूर करने में आपको मदद मिलेगी.
हेडेक की समस्या को भी करता है दूर
अगर आपको माइग्रेन या सिर दर्द की समस्या है तो आप सिर में मेहंदी लगा सकती है. इसके ठंडेपन से आपको काफी आराम मिलेगा.
माउथ अल्सर को ठीक करने में करता है मदद
अगर कभी आपको माउथ अल्सर की समस्या हो जाए तो मेहंदी के पत्ते के पानी को उबालकर उससे कुल्ला करें. आपको काफी आराम मिलेगा. साथ ही आप मेहंदी के पत्तों को मिश्री के साथ चबाकर खा सकती हैं. इससे भी आपको अल्सर में काफी आराम मिलेगा.
जलने पर बड़े काम आती है मेहंदी
अगर आपकी स्किन कहीं जल जाए तो आप वहां पर मेहंदी का लेप लगा सकती हैं. उसके ठंडेपन से आपको काफी आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
Vegan Vs Vegetarian Diet: वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट के अंतर को ऐसे समझें, एक मानने की ना करें भूल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)