नईदिल्ली: बदलता मौसम, बदलता लाइफस्टाइल और खाने-पीने का स्टाइल हमारे शरीर को कमजोर कर देता है. जिससे हमें बीमारियां भी हो जाती हैं. आमतौर पर देखा गया है कि कई लोगों को दवाएं सूट नहीं करती. ऐसे लोग आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा दिए गए कुदरती नुस्खें अपना सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे अनार ही नहीं अनार के पत्ते भी आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद.

  • चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हों, स्किन ढीली पड़ गई हो या त्वचा में लचीलापन आ गया हो तो अनार की खूब सारी पत्तियां लें. इस पत्तियों को पीसकर एक किलो रस निकालें लें.

  • इस रस में आधा किलो तिल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं.

  • पकने के बाद जो तेल बचें उस तेल से शरीर की मालिश करें.

  • दिन में दो से तीन बार मालिश करने से त्वचा का ढीलापन, चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी.

  • इस तेल की मालिश से मसल्स की वीकनेस भी दूर होगी.

  • जिनको पीलिया हो, ब्लड की वोमेटिंग होती हो या फिर डायरिया हो वे अनार की ताजी पत्तियां लेकर उसे सुखाकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को 3 ग्राम छाछ के साथ और रात में पानी के साथ लें.

  • इस पाउडर से पेट और लीवर की बीमारियों में भी आराम मिलता है.