(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Tips : अच्छी सेहत के लिए छुट्टियां लेना और घूमना क्यों है जरूरी, जानिए 5 वजह
Benefits of Vacation : लगातार काम से छुट्टी लेने से स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में -
Vacation Benefits : भागदौड़ और बिजी शेड्यूल की वजह से हम खुद को कुछ घंटों का समय भी नहीं दे पाते हैं. लगातार काम में लगे रहने से न सिर्फ आपके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि इसका असर आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगता है. इसलिए कुछ समय के लिए काम से छुट्टी लेकर घूमना जरूरी होता है. यह आपके स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद हो सकता है. काम से छुट्टी लेकर घूमने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में काम से छुट्टी लेकर घूमने से होने वाले फायदों (5 Benefits of Taking a Vacation) के बारे में बताएंगे.
दिल को रखे स्वस्थ
काम से छुट्टी लेकर घूमने से आपका हृदय स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों ने काम से छुट्टियां ली, उनमें अन्य व्यक्तियों की तुलना में हृदय रोग से मरने का खतरा काफी कम हुआ. इसलिए अगर आप आपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो छुट्टियां जरूर लें.
स्ट्रेस होता है कम
लगातार काम करने की वजह से स्ट्रेस लेवल काफी ज्यादा बढ़ता है. इसलिए अगर आप खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो बीच-बीच में छुट्टी जरूर लें. यह आपके कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर को भी कम कर सकता है.
मस्तिष्क को रखे स्वस्थ
लगातार काम करने से मस्तिष्क पर इसका विपरीत असर पड़ता है. इससे अगर आप अपने मस्तिष्क को एक्टिव और रचनात्मक विकास बेहतर करना चाहते हैं तो महीने में कुछ छुट्टियां जरूर लें और कहीं बाहर घूमने जाएं.
नींद में सुधार
काम का लोड बढ़ने की वजह से नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है. अगर आपको लग रहा है कि आपका वर्क लोड बढ़ रहा है तो इस स्थिति में कुछ दिनों के लिए छुट्टियां लेकर घूमने जाएं. इससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा, जिससे नींद की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है.
मूड करे बेहतर
घूमने से आपका मूड बेहतर होता है. इस बात से आप काफी अच्छे से वाकिफ होंगे. लगातार काम में फंसे हैं तो कुछ दिनों की छुट्टियां लेकर मॉनसून में ट्रिप का मजा लें. इससे आपका मूड काफी बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें:
मॉनसून में नहीं परेशान करेगी क्लोग पोर्स की समस्या,ऐसे बढ़ाएं चेहरे का ग्लो
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )