- तुलसी का पौधा ऐसा पौधा है जो 24 घंटे हमें ऑक्सीजन देता है. ऐसे में चारों तरफ तुलसी के पौधों को लगाना चाहिए.
- शरीर में अगर कोई घाव है तो तुलसी के पत्ते को उबालकर उसके पानी से घाव को धोएं. इससे घाव जल्दी सूख जाता है.
- याददाश्त के लिए तुलसी बहुत फायदेमंद है. रोजाना 4-5 पत्तियों को पीसकर शहद के साथ मिलाकर खाली पेट सेवन करें. इससे याददाश्त बढ़ेगी.
- दांत में दर्द है तो भी तुलसी उपयोगी है. तुलसी के पत्तों में मिर्च को पीसकर थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाएं. इसे रूई में
- लपेटकर दांतों में लगाने से पायरिया या दांत में दर्द की शिकायत दूर होगी.
- मसूड़ों में सूजन है तो इस पेस्ट को धीरे-धीरे मसूडों पर मलें तो भी आराम मिलेगा.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिमाग तेज करने से लेकर दांत का दर्द तक भगा सकती से छोटी सी तुलसी!
ABP News Bureau
Updated at:
06 Jan 2017 10:57 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नईदिल्ली: कितना अच्छ लगता है ना हमको जब कोई कहता है कि यार तुम्हारा दिमाग तो बहुत तेज है? या कोई कहता है कि कैसे इतना सब याद कर लेते हो? लेकिन जिन लोगों को याद करने में दिक्कत होती है उनके लिए आचार्य बालकृष्ण बता रहे हैं कुदरती नुस्खा कि कैसे तुलसी के जरिए याददाश्तत बढ़ाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -