Health Benefits: अगर आपके बच्चे भी इन सब्जियों से भागते हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, बहुत से लोग है जो सब्जियों को छुना तक पसंद नहीं करते. यही कारण है कि उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप सेहतमंद के साथ पोषक तत्वों को प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यह भी जानेंगे कि कैसे इन सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ताकि सभी लोग इसे खाना पसंद करें. लौकी, तोरई और सीताफल ऐसी सब्जियां हैं जिनके फायदें जानकर आज ही आप इन्हें डाइट में शामिल कर लेंगे.


लौकी
लौकी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे बाॅडी के लिए बेहद जरूरी है. इनके सेवन से आपको कब्ज की शिकायत नहीं होगी. अगर आप रोज इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपको इसका जरूर फायदा मिलेगा. कोशिश करें कि जब आप इसे बनाएं तो उस वक्त इसमें हींग भी जरूर डालें. जिसके कारण इस सब्जि का टेस्ट तो बढ़ेगा ही साथ ही यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा.


तोरई
तोरई से लोग दूर भागना पसंद करते हैं पर आपको इससे मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में पता चलेगा तो आज ही आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर लेंगी.यह एक ऐसी हरी सब्जि है, जिसके सेवन से पेट ठीक रहता है. साथ ही यह हार्ट के लिए भी फायदेमेंद है. यही नहीं तोरई के सेवन से आपको समय समय पर भूख भी लगती रहती है. जिन लोगों को भूख नहीं लगती उन्हें तोरई को रोज जरूर खाना चाहिए. 


सीताफल


अगर आपके खाने में सीताफल यानि की कद्दू बन गया तो उस दिन आप मुंह बना लेते हैं. ऐसे में हम आपको बतादें कि यह एक ऐसी सब्जि है जो डायबिटीज के मरीजों को खाने के लिए कही जाती है. दरअसल इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.वहीं इस सब्जि में पाए जाने वाले बीज भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं इससे पुरुषों की कई बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है. यानि आज ही से आप सब्जि के बीज का भी सेवन करें. कुल मिलाकर ये तीनों सब्जियां भरपूर गुणों से भरी हैं. इसलिए आज ही अपनी डाइट में शामिल करें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: