नई दिल्ली: नींबू का रस बेहद गुणकारी होता है. नींबू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नींबू का प्रयोग अचार, जूस और सलाद के रूप में तो होता ही है इसके अलावा इसका प्रयोग स्किन को बेहतर रखने के लिए भी किया जाता है. वहीं बालों को भी नींबू का रस चमकदार और मजबूत बनाता है.
नींबू कई बीमारियों से बचाए रखने में मदद करता है. नींबू चेहरे की सुंदरता को निखारने में भी मदद करता है. जिन लोगों के चेहरे पर झुर्रिया हो जाती हैं. या फिर वे लोग जिनको धूप में अधिक रहना पड़ता है ऐसे लोगों को अपने चेहरे पर नींबू लगाना चाहिए. नींबू चेहरे की डेड स्किन को ठीक करने में सहायक होता है. वहीं नींबू का रस चेहरे पर लगाने से चेहरे की गंदगी को निकालने में मदद मिलती है.
जिन लोगों के चेहरे की त्वचा तैलीय होती है उन्हें नींबू का रस जरूर लगाना चाहिए. इससे चेहरा ऑयली नहीं रहता है. आंखों के नीचे काले घेरे को भी नींबू का रस खत्म करने में सहायक होता है. कील मुहांसों की समस्या को भी नींबू के रस से कम करने में मदद मिलती है.
नींबू के रस को बालों में लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं. नींबू के रस का घरेलूू कंडीशनर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के रस में दो चम्मच शहद और जैतून का तेल मिलाकर बालों में लगाएं. 30 मिनट बाद बालों को हल्का शैंपू लगाकर धो दें. इससे बालों की सुंदरता बढ़ जाती है. इससे बालों का गिरना बंद हो जाता है.
जिन लोगों को बाल झड़ने की शिकायत रहती है वे नींबू के रस में नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाए और 20 मिनट बाद धो लें. ऐसा करने से बालों का गिरना बंद हो जाता है.