Fenugreek Seeds Benefits: बढ़ता वजन आज हर किसी की समस्या का कारण बना हुआ है. ऐसे में हर कोई इससे छुटकारा पाना चाहता है. हालांकि क्या आपको पता है इसका इलाज आपके किचन में ही छुपा हुआ है. जी हां... मेथी दाना मोटापे का इलाज है. ये न सिर्फ आपके बढ़ते वजन को कम करता है बल्कि और भी रोगों में फायदा करता है. बता दें गुणों से भरपूर मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट्स और सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा मेथी दाना का पानी पीने से मोटापा कम होने के साथ ही कई अन्य प्रकार के लाभ मिलते हैं. आइये जानते हैं कि वो कौन से लाभ हैं जो इसका पानी पीने से मिलते हैं. मेथी बीज के पानी का सेवन करने का सही तरीका क्या होता है-
मेथी बीज (Fenugreek Seeds) का पानी पीने का तरीका
मेथी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसके पानी का सेवन सुबह खाली पेट करने से लंबे समय तक पेट भरा महसूस होता है. इसकी वजह से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा मेथी दाने के पानी का सेवन करने से आपको पेट फूलने की दिक्कत भी नहीं होती है.
मेथी बीज (Fenugreek Seeds) का पानी पीने से फायदा
पाचन तंत्र को करे मजबूत
मेथी का पानी एसिडिटी या फिर पेट से जड़ी किसी भी समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आप रोज सुबह खाली पेट मेथी दाना का पानी पी सकते हैं.
डायबिटीज
मेथी में हाइड्रोक्सी सिकलीन नाम का एक एसिड पाया जाता है जो डायबिटीज को कम करने मदद करता है. इसलिए डायबिटीज के लिए मेथी बीज का पानी पीना काफी फायदेमंद होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़े
डायबिटीज, कब्ज, नजला और जुकाम के इलाज में मेथी है कारगर नुस्खा, कील-मुहांसों को भी करेगा दूर