जब नजर आने लगें ये लक्षण तो समझ लें लीवर कर रहा है दिक्कत
लीवर दिक्कत करने लगता है तो इसके लक्षण महसूस होने लगते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में इसका पता नहीं चल पाता है. समय रहते अगर लीवर की दिक्कत का पता लगा लिया जाए तो इसे बीमार होने से बचाया जा सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
नई दिल्ली: लीवर त्वचा के बाद मानव शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. शरीर का ये बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसको जिगर, यकृत भी कहते हैं. अगर लीवर काम करना बंद कर दे तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. लीवर का संबंध पाचन तंत्र से भी होता है. लीवर का वजन 1.3 से 1.6 किलोग्राम तक होता है. इसका रंग लाल या भूरा होता है. लीवर शरीर से जहरीले या रसायनों को पित्त के रूप में फिल्टर करता है और इन्हें मल या मूत्र के रूप में शरीर से बाहर निकालता है. लीवर शरीर में लगभग 300 से अधिक कार्य करता है. लीवर ब्लड में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करता है. लीवर का एक महत्वपूर्ण कार्य शरीर में ब्लड बनाना भी है.
इन संकेतों को न करें अनदेखा
त्वचा का रंग होने लगता है पीला
लीवर में जब खराबी आने लगती है तो इसका असर त्वचा पर नजर आने लगता है. वहीं आंखों में भी पीलापन आना शुरू हो जाता है. त्वचा का रंग भी पीला होने लगता है. पेशाब का रंग भी पीला होने लगता है. अगर ऐसे लक्षण दिखाई देने लगें तो सर्तक हो जाना चाहिए.
उल्टी में खून आना जब व्यक्ति को मितली की शिकायत बढ़ जाएं और उल्टी आने लगें तो यह लीवर की समस्या की ओर इशारा करती है. वहीं उल्टी के साथ ब्लड के थक्के दिखाई देने लगें तो समझ जाएं की स्थिति गंभीर हो रही है.
हाथ पैरों में सूजन
लीवर जब समस्या करने लगता है तो पेट के निचले हिस्से में सूजन जैसी महसूस होने लगती है. वहीं हाथ पैरों में भी सूजन आ जाती है. अगर ये स्थिति नजर आने लगे तो समझ लें कि लीवर की दिक्कत खतरनाक स्टेज पर पहुंच रही है.
कमजोरी महसूस होना
व्यक्ति को जल्दी थकान महसूस होने लगे, नींद भी कम आने लगे तो ये भी लीवर की खराबी की तरफ इशारा करते हैं. ऐसी दिक्कत होने पर डाक्टर से संंपर्क करना चाहिए.
बेस्वाद लगने लगे खानाखाने का मन न करे या फिर खाने में कोई स्वाद न आए तो समझ लें कि ये लीवर की समस्या की वजह से हो रहा है. वहीं अगर लगातार मुंह का स्वाद अजीब सा होने लगे और अलग तरह की बदबू महसूस होने लगे तो ये लीवर की दिक्कत की ओर इशारा करता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )