विटामिन डी की कमी से होती है जोड़ों में दर्द की समस्या
जोड़ों में दर्द विटामिन की कमी से होता है. शरीर में जब विटामिन डी की कमी होने लगती है तो ये दर्द शुरू हो जाता है. जो लोग ऑफिस वर्क अधिक करते हैं उनमें यह समस्या अधिक पाई जाती है.
![विटामिन डी की कमी से होती है जोड़ों में दर्द की समस्या health care Lack of vitamin D causes joint pain problem विटामिन डी की कमी से होती है जोड़ों में दर्द की समस्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/04233338/joint.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सर्दियों में जोड़ों में दर्द की समस्या लोगों को परेशान करनी लगती है. जिन लोगों की उम्र 40 से ऊपर होती है उनमें ये समस्या अधिक पाई जाती है. इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. महिलाओं में यह समस्या सबसे अधिक पाई जाती है.
जोड़ों में दर्द विटामिन की कमी से होता है. शरीर में जब विटामिन डी की कमी होने लगती है तो ये दर्द शुरू हो जाता है. जो लोग ऑफिस वर्क अधिक करते हैं उनमें यह समस्या अधिक पाई जाती है. क्योंकि जो लोग अधिक समय तक बैठकर काम करते हैं उन्हें यह शिकायत जल्दी होने लगती है. वहीं ऐसे लोगों का खानपान भी अनुशासित नहीं होता है इसलिए यह समस्या बढ़ने लगती है.
इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि खानपान सही हो. भोजन में विटामिन डी का ध्यान रखने की जरूरत है. विटामिन डी का सबसे अच्छा श्रोत दूध है, जो आसानी से उपलब्ध हो जाता है. प्रतिदिन दूध का सेवन करना चाहिए. इससे शरीर में विटामिन डी की कमी दूर होती है और शरीर को सही रखने के जरूरी तत्वों की भी पूर्ति होती है. इसके साथ ही सर्दियों में धूप में कुछ देर जरूर बैठना चाहिए. सूरज की रोशनी विटामिन डी का सबसे अच्छा श्रोत है. अगर ऐसी सुविधा है तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं होता है.
वहीं एक ही मुद्रा में अधिक देर तक नहीं बैठना चाहिए. इससे भी जोड़ो की समस्या पैदा होती है. दर्द शुरू हो जाता है. बेहतर है कि थोड़ी-थोड़ी देर में टहलते रहे. इससे नसों में रक्त का संचार भी ठीक बना रहेगा. मछली, दूध, पनीर, अंडे इन सब में विटामिन डी पाया जाता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)