Disadvantages of Earbuds:  अक्सर कान में खुजली या कान की सफाई करने के लिए लोग कान में ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना आपके कान की सेहत के लिए ठीक नहीं है. जी हां ईयरबड्स में रूई लगे होने के कारण इसको सफाई के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है. लेकिन इसका बार-बार उपयोग करने से ये आपके कान को नुकसान पहुंचाकर आपकी सुन् की क्षमता पर भी बुरा असर डाल सकता है.चलिए जानते है कि कैसे ईयरबड के इस्तेमाल से आपके कान को नुकसान पहुंच सकता है.


ईयरबड (Earbuds) यूज करने के नुकसान


1-ईयरबड यूज करने से कई बार कान की मैल बाहर आने की जगह अंदर चली जाती है. वहीं अगर ये मैल कान के पर्दे तक पहुंच जाएं तो उससे सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है.


2- क्या आपको पता है कि ईयरबड पर लगी रूई भले ही कोमल होती है लेकिन बार-बाक इस्तेमाल कान की नसों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है.


3-ये तो आप भी जानते है कि कान का पर्दा काफी नाजुक होता है.रूई से बना ईयरबड भी यदि इस पर लगे उससे पर्दा फटने का खतरा रहता है. जी हां इसका बार-बार इस्तेमाल करने से ये आपको बहरा भी बना सकता है.


3-वहीं अगर आप ईयरबड का इस्तेमाल बार-बार करते हैं तो इससे कान का छेड चौड़ा हो जाता है इससे कान में धूल मिट्टी आसानी से चली जाती है.


4- कभी-कभी ईयरबड की रूई वैक्स में चिपक कर अंदर ही रह जाती है. जिससे फंगस इंफेक्शन होने की संभावना रहती है.इसलिए ईयरबड का इस्तेमाल बार-बार करने से बचें.


5-कान शरीर का सबसे नाजुक अंग होता है. इसलिए ईयरबड को कान में डालने से वह सीधा कान का परदा को टच करता है. जो जरा से प्रेशर से फट भी सकती है और ये आपको बहरा बना सकती है.


ये भी पढ़ें


Health and Fitness Tips: Cucumber Diet कर सकती है आपका वजन कम? जानें कितनी असरदार है ये डाइट


Health and Fitness Tips: घुटनों के दर्द से हैं परेशान? तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.